script68 वर्षीय मां की चाकू मार की हत्या… फ्लैट में ताला लगा भागा, 15 घंटे बाद ऐसे खुला मामला | Jaipur Crime news: son killed mother and suicide railway track | Patrika News
जयपुर

68 वर्षीय मां की चाकू मार की हत्या… फ्लैट में ताला लगा भागा, 15 घंटे बाद ऐसे खुला मामला

जयपुर में दिल दहलाने वाली वारदात: बेटे ने मां की चाकू से हत्या की, फिर ट्रेन से कटकर दी जान, मोर्चरी में रखवाए शव, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस

जयपुरJul 01, 2025 / 08:00 pm

pushpendra shekhawat

jaipur crime news
जयपुर। जयपुर की पार्श्वनाथ कॉलोनी में स्थित एक अपार्टमेंट में 38 वर्षीय बेटे अभिजीत भादुड़ी ने अपनी 68 वर्षीय मां पुष्पांजली भादुड़ी (68) की चाकू से गले पर वार कर हत्या कर दी फिर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने मां-बेटे के शव मुर्दाघर में रखवाए है जहां परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

रेलवे ट्रैक पर मिला शव, खुला हत्या का राज

पुलिस ने बताया कि ब्रेन टावर हॉस्पिटल के पास रेलवे लाइन पर एक युवक का शव होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अभिजीत के रूप में की। अभिजीत की जेब से घर की चाबियां और कुछ दस्तावेज मिले। मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर पहचान के लिए फोन किया तो मकान मालिक ने फोन उठाया। तब फ्लैट मालिक ने जब मां पुष्पांजली को फोन लगाया तो उन्होंने उठाया नहीं है। इसके बाद मुहाना थाना पुलिस ने फ्लैट में पहुंचकर गेट खोला तो अंदर पुष्पांजली का शव खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मौके से खून लगा हुआ चाकू बरामद किया है।

चाकू से गले पर किया वार

पुलिस जांच में सामने आया कि पुष्पांजली की हत्या चाकू से गले पर वार करके की गई। शव की स्थिति से लगता है कि हत्या 15 घंटे पहले की गई। पुलिस का मानना है कि अभिजीत ने पहले अपनी मां की हत्या की, फिर शव को फ्लैट में बंद कर खुद रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली। फ्लैट का ताला लगाने के बाद वह चला गया और सुसाइड कर लिया।।

कॉल सेंटर की नौकरी छोड़ चुका था अभिजीत

जांच में पता चला कि अभिजीत पहले एक कॉल सेंटर में काम करता था, लेकिन उसने कुछ समय पहले नौकरी छोड़ दी थी। मां और बेटा पार्श्वनाथ कॉलोनी में मायरस एम्पल सोसायटी में किराए के फ्लैट में रहते थे।

Hindi News / Jaipur / 68 वर्षीय मां की चाकू मार की हत्या… फ्लैट में ताला लगा भागा, 15 घंटे बाद ऐसे खुला मामला

ट्रेंडिंग वीडियो