रेलवे ट्रैक पर मिला शव, खुला हत्या का राज
पुलिस ने बताया कि ब्रेन टावर हॉस्पिटल के पास रेलवे लाइन पर एक युवक का शव होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अभिजीत के रूप में की। अभिजीत की जेब से घर की चाबियां और कुछ दस्तावेज मिले। मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर पहचान के लिए फोन किया तो मकान मालिक ने फोन उठाया। तब फ्लैट मालिक ने जब मां पुष्पांजली को फोन लगाया तो उन्होंने उठाया नहीं है। इसके बाद मुहाना थाना पुलिस ने फ्लैट में पहुंचकर गेट खोला तो अंदर पुष्पांजली का शव खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने मौके से खून लगा हुआ चाकू बरामद किया है।
चाकू से गले पर किया वार
पुलिस जांच में सामने आया कि पुष्पांजली की हत्या चाकू से गले पर वार करके की गई। शव की स्थिति से लगता है कि हत्या 15 घंटे पहले की गई। पुलिस का मानना है कि अभिजीत ने पहले अपनी मां की हत्या की, फिर शव को फ्लैट में बंद कर खुद रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली। फ्लैट का ताला लगाने के बाद वह चला गया और सुसाइड कर लिया।।
कॉल सेंटर की नौकरी छोड़ चुका था अभिजीत
जांच में पता चला कि अभिजीत पहले एक कॉल सेंटर में काम करता था, लेकिन उसने कुछ समय पहले नौकरी छोड़ दी थी। मां और बेटा पार्श्वनाथ कॉलोनी में मायरस एम्पल सोसायटी में किराए के फ्लैट में रहते थे।