scriptबदमाशों ने घात लगाकर व्यापारी पर किया जानलेवा हमला, 1.95 लाख रुपए व सोने की चेन लूटी | Patrika News
सीकर

बदमाशों ने घात लगाकर व्यापारी पर किया जानलेवा हमला, 1.95 लाख रुपए व सोने की चेन लूटी

सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने अनाज व्यापारी से लाखों रुपए की नकदी व सोने की चेन लूट ली

सीकरMay 17, 2025 / 09:47 pm

Yadvendra Singh Rathore

Loot with woman: महिला से रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए बाइक सवार 2 नकाबपोश, बैंक से लौट रही थी घर

Loot accused captured in CCTV

सीकर. सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने अनाज व्यापारी से लाखों रुपए की नकदी व सोने की चेन लूट ली। व्यापारी किसानों को भुगतान करने जा रहा था कि बदमाशों ने उन पर लाठी-सरियों से जानलेवा हमला किया और नकदी व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। सदर पीड़ित प्रहलाद राय 46 वर्ष निवासी सिहोट छोटी ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि उनका भाई मनोज कुमार किसानों को भुगतान करने जा रहा था। रात करीब 11 बजे पावर हाउस के पास प्रदीप उर्फ कोकरिया, रामचन्द्र और नरेश उर्फ नरेन्द्र ने घात लगाकर हमला कर दिया। बदमाशों ने मनोज की बाइक तोड़ते हुए उससे 1.95 लाख रुपए और सोने की चेन लूट ली। हमले में गंभीर रूप से घायल मनोज को सीकर के एसके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित व्यापारी के कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। पीड़ित प्रहलाद ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। एएसआई भोलाराम मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Sikar / बदमाशों ने घात लगाकर व्यापारी पर किया जानलेवा हमला, 1.95 लाख रुपए व सोने की चेन लूटी

ट्रेंडिंग वीडियो