scriptअब 150 फीट चौड़ी होगी जयपुर रोड, जल्द गरजेगा UIT का बुलडोजर, टूटेंगे कई मकान, जाम से मिलेगी राहत | Efforts to make Jaipur Road 150 feet wide in Sikar, now UIT will remove encroachment itself | Patrika News
सीकर

अब 150 फीट चौड़ी होगी जयपुर रोड, जल्द गरजेगा UIT का बुलडोजर, टूटेंगे कई मकान, जाम से मिलेगी राहत

यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि अब तक अतिक्रमण करने वालों को दो बार सार्वजनिक नोटिस के जरिए सूचना दी जा चुकी है।

सीकरJul 17, 2025 / 06:55 pm

Rakesh Mishra

Jaipur Road 150 feet

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के सीकर में रामू का बास से रीको तिराहे की सड़क (जयपुर रोड) को 150 फीट करने की दिशा में यूआईटी ने प्रयास तेज कर दिए हैं। यूआईटी की ओर से सर्किट हाउस से आगे तक अतिक्रमण हटवाकर सड़क की चौड़ाई लगभग 150 फीट कर दी है।

संबंधित खबरें

अब अगले चरण में रीको तिराहे तक सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है। यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि योजना के तहत रामू का बास तिराहे से रीको तिराहे तक सर्विस लेन सड़क, फुटपाथ, डिवाइडर व अन्य विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक अतिक्रमण करने वालों को दो बार सार्वजनिक नोटिस के जरिए सूचना दी जा चुकी है। अब एक सप्ताह में अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जाम से राहत, कॉलोनियों के लोगों की बढ़ी परेशानी

यूआइटी ने अपने स्तर पर भी अतिक्रमण हटाने की भी तैयारी कर ली है। हालांकि इस मार्ग पर कई भवन व दुकान मालिकों की ओर से खुद अपने स्तर पर भी अतिक्रमण हटाया जा चुका है। जयपुर रोड के 150 फीट होने के साथ सर्विस रोड बनने से शहरवासियों को जाम से राहत मिल सकेगी। हालांकि कई जोन में कॉलोनियों के लोगों की परेशानी बढ़नी तय है। यूआइटी का दावा है कि इस नवाचार से सड़क हादसों में भी कमी आ सकेगी।
यह वीडियो भी देखें

गहरे गड्ढे को पालिका ने चेंबर बनाकर किया सही

वहीं दूसरी तरफ सुलताना नगर पालिका क्षेत्र के बायपास रोड पर आंगनबाड़ी केंद्र के सामने सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे से हर समय हादसे की आशंका रहती थी और बड़ा नाला कचरे से अटे होने के कारण गंदा पानी सड़क पर आने लग गया था। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका में लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद पालिका प्रशासन हरकत में आया।
पालिका के अधिकारी व कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से सड़क किनारे बने गहरे गड्ढों को सही करने का कार्य कर रहे हैं। पालिकाध्यक्ष घीसाराम चांवरिया और अधिशासी अधिकारी कुलदीप राव के निर्देश पर कर्मचारियों ने बने गहरे गड्ढे को साफ करके चेंबर का निर्माण कार्य करवाया गया।

Hindi News / Sikar / अब 150 फीट चौड़ी होगी जयपुर रोड, जल्द गरजेगा UIT का बुलडोजर, टूटेंगे कई मकान, जाम से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो