scriptफ्लेट के ताले तोड़ दिनदहाड़े तीन लाख के जेवरात व 20 हजार की नकदी चोरी | Jewellery worth Rs 3 lakh and cash worth Rs 20,000 stolen in broad daylight after breaking the locks of the flat | Patrika News
सीकर

फ्लेट के ताले तोड़ दिनदहाड़े तीन लाख के जेवरात व 20 हजार की नकदी चोरी

जयपुर- झुंझुंनूं बाइपास स्थित वृन्दावन सिटी कॉलोनी में हनुमान टावर रेजिडेंन्सी में दिनदहाड़े चोर फ्लेट से करीब तीन लाख रुपए के जेवरात चेरी कर ले गए।

सीकरApr 28, 2025 / 11:13 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. जयपुर- झुंझुंनूं बाइपास स्थित वृन्दावन सिटी कॉलोनी में हनुमान टावर रेजिडेंन्सी में दिनदहाड़े चोर फ्लेट से करीब तीन लाख रुपए के जेवरात चेरी कर ले गए। पीड़ित ने उदयाेग नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि रेजिडेंसी में गार्ड तक नहीं लगा रखे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधोग नगर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ज्योति सारण पत्नी सतीश कुमार टेलर निवासी हनुमान टावर रेजिडेंसी ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया क 25 अप्रैल को हनुमान टॉवर स्थित फ्लेट NO 203 में दिन में ही ताले तोड़कर चोरी हो गई है। पति सतीश कुमार टेलर फ्लेट के ताला लगाकर स्कूल गए हुए थे। पति स्कूल से दोपहर मे जब घर वापिस आए लगभग 2.15 बजे तो उन्हें फ्लेट के ताले टूटे हुए मिले। सभी कमरों का सामान बिखरा हुआ था और आलमारियां खुली हईं मिली। उन्होंने उद्योग नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फ्लेट की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। आलमारी से करीब 20 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। वहीं एक लकड़ी के डिब्बे में रखे जेवरात एक लटकन, कान की जोडी, मंगलसूत्र, सोनी की तीन छाप, दो पाजेब की जोडी, तीन चांदी के सिक्के, दो चांदी के गलास, दो चांदी की कटोरी, एक चांदी का नारियल, एक पर्स के अन्दर सांचे माल की बुटिया रखी थी जो चोर चुराकर ले गए। वहीं एक आर्टिफिशियल हार भी चुरा ले गए। पीड़िता का आरोप है कि समिति की ओर से कोई भी गार्ड की व्यवस्था नहीं कर रखी है। जबकि समिति वाले 2000 रुपये प्रति महिना शुल्क भी वसूल कर रहे हैं। ऐसे में यदि सोसायटी में गार्ड तैनात होता तो उनके फ्लेट में चोरी नहीं होती। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Sikar / फ्लेट के ताले तोड़ दिनदहाड़े तीन लाख के जेवरात व 20 हजार की नकदी चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो