उधोग नगर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ज्योति सारण पत्नी सतीश कुमार टेलर निवासी हनुमान टावर रेजिडेंसी ने चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया क 25 अप्रैल को हनुमान टॉवर स्थित फ्लेट NO 203 में दिन में ही ताले तोड़कर चोरी हो गई है। पति सतीश कुमार टेलर फ्लेट के ताला लगाकर स्कूल गए हुए थे। पति स्कूल से दोपहर मे जब घर वापिस आए लगभग 2.15 बजे तो उन्हें फ्लेट के ताले टूटे हुए मिले। सभी कमरों का सामान बिखरा हुआ था और आलमारियां खुली हईं मिली। उन्होंने उद्योग नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फ्लेट की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। आलमारी से करीब 20 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। वहीं एक लकड़ी के डिब्बे में रखे जेवरात एक लटकन, कान की जोडी, मंगलसूत्र, सोनी की तीन छाप, दो पाजेब की जोडी, तीन चांदी के सिक्के, दो चांदी के गलास, दो चांदी की कटोरी, एक चांदी का नारियल, एक पर्स के अन्दर सांचे माल की बुटिया रखी थी जो चोर चुराकर ले गए। वहीं एक आर्टिफिशियल हार भी चुरा ले गए। पीड़िता का आरोप है कि समिति की ओर से कोई भी गार्ड की व्यवस्था नहीं कर रखी है। जबकि समिति वाले 2000 रुपये प्रति महिना शुल्क भी वसूल कर रहे हैं। ऐसे में यदि सोसायटी में गार्ड तैनात होता तो उनके फ्लेट में चोरी नहीं होती। पुलिस मामले की जांच कर रही है।