scriptमोटा मुनाफा कमाने का झांसा दे सेवानिवृत्त फौजी से कर्नल ने ठगे 18 लाख | Retired Colonel duped a retired driver of Rs 18 lakh by promising him huge profits | Patrika News
सीकर

मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दे सेवानिवृत्त फौजी से कर्नल ने ठगे 18 लाख

– आरोपी सेवानिवृत्त अब पीड़ित को झूठा मुकदमा लगा जेल भिजवाने व पेंशन बंद करवाने की दे रहा धमकियां

सीकरApr 28, 2025 / 11:06 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर.

प्राइवेट कंपनी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर सेना के सेवानिवृत्त फौज के ड्राइवर से रिटायर्ड कर्नल ने 18 लाख रुपए ठग लिए। अब आरोपी रिटायर्ड कर्नल रुपए लौटाने से मना कर रहा है। पीड़ित ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित रिटायर्ड फौज के ड्राइवर शीशराम 42 वर्ष निवासी आदर्श नगर पिपराली रोड सीकर ने बताया कि वह भारतीय सेना से रिटायर्ड फौज के ड्राइवर है। 2016 से 2018 तक उनकी ड्यूटी फिरोजपुर, पंजाब में थी। उस समय सेवानिवृत्त कर्नल दीपक सिंह के साथ अच्छे संबंध थे। दीपक सिंह सेना से रिटायर्ड होने के बाद अपने दोस्त के साथ बेंगलुरु की एक कंपनी डीएसजी बलिटेक प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करने लगे। दीपक सिंह ने पीड़ित शीशराम को फोन कर कहा कि वह कंपनी में डायरेक्टर है। उसने भी कंपनी में इन्वेस्ट कर रखा है। यह कंपनी 8 लाख के 1 साल में 12 लख रुपए देती है। बतौर सिक्योरिटी चेक देने की बात भी कही। दीपक सिंह, उसकी पत्नी व लड़के ने शीशराम को अपने जाल में फंसा लिया।

रुपए लेने के बाद आरोपी ने जेल भिजवाने की दी धमकी-

पीड़ित ने झांसे में आकर चेक व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 9 लाख रुपए कंपनी में इन्वेस्ट कर दिए। दीपक सिंह ने उसके साथी सलिल भारद्वाज को 11 लाख रुपए शीशराम से उधार दिलवा दिए। शिकायतकर्ता ने आरोपी से जब पैसे मांगे तो दीपक सिंह ने धमकी दी कि अब कुछ नहीं मिलेगा। आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर पैसे मांगे तो झूठे मुकदमे लगाकर जेल भिजवा दूंगा। साथी ही फौज की पेंशन बंद करवा दूंगा।

Hindi News / Sikar / मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दे सेवानिवृत्त फौजी से कर्नल ने ठगे 18 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो