पहली बार चांदी के रथ पर निकले बाबा श्याम, श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल
खाटूश्यामजी में एकादशी के मुख्य मेले में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पहली बार चांदी के रथ पर बैठकर नगर भ्रमण के लिए निकले बाबा श्याम को देखने के लिए देशभर के लाखों श्रद्धालु मेले में पहुंचे।
सीकर। खाटूश्यामजी में एकादशी के मुख्य मेले में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पहली बार चांदी के रथ पर बैठकर नगर भ्रमण के लिए निकले बाबा श्याम को देखने के लिए देशभर के लाखों श्रद्धालु मेले में पहुंचे। खाटू की हर गली इस दौरान निशान लिए श्रद्धालुओं से अटी नजर आई। इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करवाते हुए मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन किए। एकादशी पर अचानक बढ़ी भीड़ में प्रशासन की कमजोर व्यवस्थाओं की भी पोल खुली नजर आई।
एकादशी पर खाटूश्यामजी सोने का मुकुट धारण कर पीत वस्त्र में नगर भ्रमण को निकले। हाथ में धनुष बाण लेकर निकले बाबा श्याम की एक झलक पाने के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। उनके रथ को छूने और सिक्कों व फलों के रूप में मिलने वाले खजाने को लूटने की होड़ मच गई। मंदिर में भी देसी व विदेशी फूलों से सजे बाबा श्याम की छवि अलग ही छटा बिखेर रही थी।
प्रशासन की पोल, चोरों की मौज
मेले में प्रशासन के इंतजामों की पोल खुल गई। शोभायात्रा के दौरान चारों तरफ से बढ़ी भीड़ बेकाबू होने से शनि मंदिर व अस्पताल चौराहे पर धक्का-मुक्की व मारपीट की नौबत आ गई। लोग इधर- उधर सड़कों, नालियों व दुकानों में गिर पड़े। जेबकतरों ने भी मौके का फायदा उठाकर इस दौरान 25 से ज्यादा श्रद्धालुओं के मोबाइल, पर्स व अन्य सामान चुरा लिया।
चार श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत
मेले में भीड़ के दबाव के बीच कतारों में लगे चार श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाकर उनका उपचार शुरू किया गया। इस बीच हरिद्वार से पहुंचे 56 वर्षीय श्रद्धालु अश्वनी कुमार की दिल के दौरे से मौत हो गई।
मेले का मंगलवार को समापन
खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले का समापन मंगलवार को सूरजगढ़ का निशान चढ़ने के साथ होगा। इस दौरान बाबा श्याम को परंपरागत रूप से खीर- चूरमे का भोग लगाने के साथ 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी। इसी के साथ मेलार्थी लौटने शुरू हो जाएंगे। हालांकि हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के साथ होली खेलने के लिए भी रुकेंगे।
Hindi News / Sikar / पहली बार चांदी के रथ पर निकले बाबा श्याम, श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल