scriptशाही अंदाज में निकली भगवान राम की सवारी, लोगों ने बंद की दुकानें | Patrika News
सीकर

शाही अंदाज में निकली भगवान राम की सवारी, लोगों ने बंद की दुकानें

रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को सोभासरिया विश्राम गृह स्थित राम मंदिर से भगवान राम की शोभायात्रा शाही अंदाज में निकली।

सीकरApr 05, 2025 / 10:15 pm

Sachin


सीकर. रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को सोभासरिया विश्राम गृह स्थित राम मंदिर से भगवान राम की शोभायात्रा शाही अंदाज में निकली। नगाड़ों की थाप, बैंडबाजों की धुन, ऊंट-घोड़ों व बग्गी के लवाजमे व भगवान राम के जयकारों की गगनभेदी गूंज के माहौल में निकली यात्रा की शोभा केसरिया-गुलाबी साड़ी पहन सिर पर कलश लेकर मंगलगान करती 1100 महिलाओं और भगवा साफा पहने पुरुषों ने भी बढ़ाई । एक से बढ़कर एक झांकी प्रदर्शन व करतबों ने भी माहौल में रोमांच भरा। सांगलिया धूणी के संत ओमदास, चंद्रमादास व अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में तापड़िया बगीची, स्टेशन रोड, जाटिया बाजार से श्री रघुनाथजी, गोपीनाथजी व गणेशजी के मंदिर से बजाज रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंची यात्रा के स्वागत में शहरवासियों ने भी पलक पांवड़े बिछा दिए। दुकानें बंद कर लोगों ने दहलीज से लेकर छत व छज्जों तक से यात्रा पर पुष्पवर्षा की।

हरी झंडी के बाद रवाना हुई यात्रा

एसडीएम निखिल पोद्दार व ट्रस्ट अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाला की हरी झंडी के बाद रवाना हुई यात्रा में विधायक राजेंद्र पारीक, सीए सुनील मोर, सुरेश अग्रवाल, राधेश्याम मोर, कमल सोभासरिया, श्याम सुन्दर सोभासरिया, श्रवण सोभासरिया, विनोद सोभासरिया, भंवरलाल जयसनसरिया, गिरधारी लाल पंसारी,सीए प्रहलाद झुरिया, मनोज खेतान, सुमेर सिंह शेखावत, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, महावीर पुरोहित आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sikar / शाही अंदाज में निकली भगवान राम की सवारी, लोगों ने बंद की दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो