व्यापारियों की मांग, आधार कार्ड से मिले छूट
व्यापारियों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कई मांग की है। इसमें टीनशेड से बंद किए गए रास्तों को खोलने, व्यापारियों के कार्ड बनाने, स्थानीय लोगों को आधार कार्ड के आधार पर छूट देने, व्यापारियों की दुकानों के लिए आने वाले सामान की ट्रांसपोर्ट की गाडि़यों के पास बनाने, रींगस डिप्टी संजय बोथरा को हटाने सहित अन्य मांग की है।
सकते में आए श्रद्धालु
मेले के बीच अचानक बाजार बंद होने से श्रद्धालु भी एकबारगी सकते में आ गए। दुकानें बंद होने पर उन्हें छोटी— मोटी चीजों के लिए परेशान भी होना पड़ा। ऐसे में जरूरी सामान के लिए वे इधर— अधर चक्कर भी काटते दिखे।भक्तों के लिए बढ़ाई है सुविधा: कलक्टर
खाटू मेले में आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए इस मेले में कई नवाचार किए है। भक्तों को आसानी से कैसे सुगम दर्शन हो लगातार इस पर फोकस किया जा रहा है। परकोटे इलाके के व्यापारियों ने कुछ मांगों को लेकर अपने प्रतिष्ठान बंद किए है। व्यापारियों से रविवार देर रात को भी वार्ता हुई थी, इसमें उनके पास जारी करने व आधार कार्ड के आधार पर प्रवेश देने सहित अन्य मांगों पर सहमति बन गई थी। जिन वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क ज्यादा लिया गया उनको पार्किंग ठेकेदार की ओर से शुल्क वापस दिए जाने के निर्देश दिए है।मुकुल शर्मा, जिला कलक्टर, सीकर