scriptIMD का Yellow Alert जारी, आज इन जिलों में गिरेगा पारा, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी | Meteorological Department Next 48 Hours Alert And Latest Prediction Of Mercury Will Fall In Rajasthan Weather Update | Patrika News
सीकर

IMD का Yellow Alert जारी, आज इन जिलों में गिरेगा पारा, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने 48 घंटों के दौरान उत्तरी हवाओं का असर बढ़ेगा और सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर में सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।

सीकरFeb 06, 2025 / 11:53 am

Akshita Deora

Rajasthan Weather News: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के साथ ही सर्दी का असर बढ़ गया है। बादल छंटने के साथ ही मौसम केन्द्रों पर दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने 48 घंटों के दौरान उत्तरी हवाओं का असर बढ़ेगा और सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर में सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार रात सर्द हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान करीब आठ डिग्री तक गिर गया। सुबह कई स्थानों पर हल्का कोहरा छाया। दिन चढ़ने के साथ सर्दी का असर कम हो गया।

यह भी पढ़ें

IMD ने दे दी Weather Prediction रिपोर्ट, जानें राजस्थान में आगे कैसा रहेगा मौसम ?

दोपहर बाद सर्द हवाएं चलने से सर्दी का असर बढ़ा और दिन का तापमान करीब दो डिग्री गिर गया। दिन ढ़लने के साथ ही सर्दी बढ़ने लगी। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री व अधिकतम तापमान 23.7 व सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।
बीती रात
अजमेर 9.1,
भीलवाड़ा 6.6,
वनस्थली 7.4,
अलवर 8.5,
पिलानी 6.0,
कोटा 8.3,
चित्तौड़गढ़ 6.4,
डबोक 6.6,
धौलपुर 9.0,
सिरोही 7.2,
बाड़मेर 11.8,
जैसलमेर 8.9,
जोधपुर 10.8,
फलोदी 10.6,
बीकानेर 8.5,
चूरू 6.2,
श्रीगंगानगर 7.7 और
जालोर में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।

Hindi News / Sikar / IMD का Yellow Alert जारी, आज इन जिलों में गिरेगा पारा, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो