IMD ने दे दी Weather Prediction रिपोर्ट, जानें राजस्थान में आगे कैसा रहेगा मौसम ?
दोपहर बाद सर्द हवाएं चलने से सर्दी का असर बढ़ा और दिन का तापमान करीब दो डिग्री गिर गया। दिन ढ़लने के साथ ही सर्दी बढ़ने लगी। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री व अधिकतम तापमान 23.7 व सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।अजमेर 9.1,
भीलवाड़ा 6.6,
वनस्थली 7.4,
अलवर 8.5,
पिलानी 6.0,
कोटा 8.3,
चित्तौड़गढ़ 6.4,
डबोक 6.6,
धौलपुर 9.0,
सिरोही 7.2,
बाड़मेर 11.8,
जैसलमेर 8.9,
जोधपुर 10.8,
फलोदी 10.6,
बीकानेर 8.5,
चूरू 6.2,
श्रीगंगानगर 7.7 और
जालोर में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।