आरोपी नाबालिग को झुंझुनूं जिले के ग्रामीण क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए थे। पीड़िता की मां ने रविवार को मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है। पुलिस टीमें और डीएसटी टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पोस्ट कर राज्य सरकार को घेरा है।
जब सरकार सोती रहे, तो अपराधी बेखौफ हो जाते हैं
नेता प्रतिपक्ष जूली ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जब सरकार सोती रहे, तो अपराधी बेखौफ हो जाते हैं। जूली ने इस घटना को दिल दहला देने वाली बताया और कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किए थे। हकीकत यह है कि आज बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इस जघन्य अपराध की घोर निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। डोटासरा बोले:अपराधी सरकार के संरक्षण में बेखौफ घूम रहे
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट किया है कि एक साल में राजस्थान में अपराध का गढ़ बन चुका है, कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। छोटी-छोटी बेटियों के साथ सरेआम हैवानियत हो रही है और अपराधी सरकार के संरक्षण में बेखौफ घूम रहे हैं। जंगलराज की हद नहीं। रिकॉर्ड अपराध और महिलाओं से दरिंदगी पर नाकाम मुख्यमंत्री मौन है। सरकार दरिंदों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके ऊपर कठोर कानूनी कार्रवाई करें।