script‘सरकार के खिलाफ बोलते ही एजेंसियों की कार्रवाई’, डोटासरा ने लगाए गंभीर आरोप; बोले- विपक्ष के MLAs को दी जा रही है धमकी | Govind Singh Dotasara made serious allegations against Bhajanlal government | Patrika News
जयपुर

‘सरकार के खिलाफ बोलते ही एजेंसियों की कार्रवाई’, डोटासरा ने लगाए गंभीर आरोप; बोले- विपक्ष के MLAs को दी जा रही है धमकी

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में फोन टैपिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

जयपुरFeb 13, 2025 / 05:09 pm

Nirmal Pareek

Govind Singh Dotasara
Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में फोन टैपिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जो विधायक विधानसभा में सरकार की आलोचना करता है, उसके पीछे सरकारी एजेंसियों को लगा दिया जाता है।
PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने हाल ही में विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर कुछ सवाल उठाए थे। इसके तुरंत बाद, उनके एक मित्र के घर जीएसटी विभाग के 20 अफसरों की टीम पहुंच गई और उन्हें धमकाया गया कि वे अपने मित्र विधायक को समझा दें कि आगे से सरकार के खिलाफ न बोलें।

प्रतिपक्ष को डराने की कोशिश- डोटासरा

जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष और विधायकों को डराने की कोशिश हो रही है। यह लोकतंत्र में बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। अगर सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, तो यह हिटलरशाही की निशानी है। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। जनता भी इसका जवाब देगी।
उन्होंने आगे कहा कि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा खुद सरकार पर 7 करोड़ की बजरी चोरी, फोन टैपिंग और SI भर्ती में देरी के आरोप लगा रहे हैं। सरकार इस पर जवाब देने के बजाय विपक्षी नेताओं और विधायकों को डराने की कोशिश कर रही है। अगर सरकार यह सोच रही है कि डराकर भ्रष्टाचार किया जा सकता है, तो यह नहीं चलेगा।

डोटासरा बोले- मुख्यमंत्री जवाब देने से बच रहे

इस दौरान डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री ने विधानसभा में 2 घंटे का भाषण दिया, लेकिन फोन टैपिंग पर एक शब्द भी नहीं बोले। अगर सरकार पर लगे आरोप गलत हैं, तो मुख्यमंत्री को सदन में आकर जवाब देना चाहिए था। लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि सरकार पर्चियों से चलती है और उन्हें वही बोलना होता है, जो दिल्ली से आदेश आता है।

‘सरकार सत्ता के दुरुपयोग की नई परंपरा लाई’

PCC चीफ ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सत्ता के दुरुपयोग की नई परंपरा ला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक नया ट्रेंड शुरू किया है कि अगर कोई विधायक सरकार के खिलाफ बोलता है, तो उसके खिलाफ जीएसटी, इनकम टैक्स, ईडी और एसीबी जैसी एजेंसियां लगा दी जाती हैं। यह तो अंग्रेजों के शासन में भी नहीं हुआ था।
उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी। डोटासरा ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। सरकार को हर मुद्दे पर सदन में घेरेंगे, चाहे वह फोन टैपिंग हो, भ्रष्टाचार हो या प्रशासनिक दुरुपयोग। जब बजट सत्र आएगा, तब देखना कि हम सरकार की कैसी हालत बनाते हैं।

‘भाजपा की नीति- लूटो, खाओ, मौज उड़ाओ’

डोटासरा ने भाजपा सरकार की नीतियों पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार ‘लूटो, खाओ, मौज उड़ाओ’ की नीति पर चल रही है। विपक्ष का काम जनता की आवाज उठाना होता है, लेकिन भाजपा हिटलरशाही लाकर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश कर रही है। राजस्थान की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।

Hindi News / Jaipur / ‘सरकार के खिलाफ बोलते ही एजेंसियों की कार्रवाई’, डोटासरा ने लगाए गंभीर आरोप; बोले- विपक्ष के MLAs को दी जा रही है धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो