कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि बजाज रोड पर भाटी मेंशन के पास स्पा सेंटर पर दबिश दी गई। जहां से पांच युवतियों और एक युवक राकेश जाखड़ (35) पुत्र अर्जुनराम जाट को गिरफ्तार किया है।
पहले भी दो बार कार्रवाई
पुलिस भी हैरान है कि इस सेंटर पर पहले भी दो बार कार्रवाई की गई थी। इसे बंद भी करवाया था लेकिन स्पा चलाने वाली दिल्ली की युवती ने दोबारा से स्पा सेंटर शुरू कर दिया। यह युवती अन्य जगह से लड़कियां लेकर आती है और स्पा के नाम पर अन्य गैरकानूनी काम करवाती है।
निगरानी के लिए लगा रखे कैमरे
स्पा सेंटर के खिलाफ पुलिस को पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। स्थानीय लोगों ने व दुकानदारों ने भी स्पा सेंटर की शिकायतें की थी। संचालक युवती ने स्पा सेंटर के बाहर कैमरे भी लगा रखे हैं। जिससे यदि पुलिस आती दिखे तो पहले ही सतर्क हो जाए।