scriptशहर में बनाए चार बस स्टैंडों में से एक पर भी नहीं रुकती लोक परिवहन व निजी बसें | Patrika News
सीकर

शहर में बनाए चार बस स्टैंडों में से एक पर भी नहीं रुकती लोक परिवहन व निजी बसें

– सीकर शहर में सबलपुरा पावर हाउस, बड़ा तालाब, पिपराली चौराहा व कृषि उपज मंडी पर सात साल पहलेर बनाए गए थे चार बस स्टैंड

– निजी बसों, लोक परिवहन व रोडवेज चालकों की मनमर्जी के चलते शहरवासी दिनभर जाम में फंसे रहते हैं

सीकरMay 22, 2025 / 01:54 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. सीकर शहर में जाम लगने का मुख्य कारण लोक परिवहन व निजी बसों का शहर के अंदर से गुजरना है। यही नहीं रोडवेज बस चालक भी सवारियों को निर्धारित बस डिपो पर नहीं उतारकर अंबेडकर सर्किल, बजरंग कांटा, जयपुर रोड पर उतार रहे हैं, जिससे कि शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। भारी वाहनों और निजी बसों, लोक परिवहन बसों पर सुबह 8 से रात आठ बजे तक शहर में नहीं आने का नियम बनाया हुआ है लेकिन इस नियम को बस संचालकों व ड्राइवरों ने मखौल बना रखा है। सात साल पहले यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में तत्कालीन कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने शहर के बाहर चार बस स्टैंड सबलपुरा पावर हाउस के पास, बड़ा तालाब, पिपराली चौराहा और कृषि उपज मंडी के बाहर बनवाए थे, लेकिन इनमें से एक भी बस स्टैंड पर निजी बसें, लोक परिवहन बसें व रोडवेज बसें नहीं रूक रही है, बल्कि शहर के बीच मुख्य सड़कों से गुजर रही है। इसका खामियाजा शहर की आम जनता, राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन, नगर परिषद, यातायात पुलिस और सीकर पुलिस इस पुरानी व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। ऐसे में बस चालक अपनी मनमर्जी कर रहे हैं।
इन बस स्टैंडों पर बसें नहीं रुकने से जयपुर रोड, अंबेडकर सर्किल, दो नंबर डिस्सेंरी वाली रोड, राणी सती रोड, बजरंग कांटा, कल्याण सर्किल, पिपराली रोड, नवलगढ़ पुलिया, जयपुर रोड, चांदपोल गेट, कल्याण जी के मंदिर के पास, शीतला चौक, मारू स्कूल के पास जाम लगता है। ये बसें जगह-जगह से सवारियां लेती है व उतरती है। जिस कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

कृषि उपज मंडी व सबलपुरा पावर हाउस स्थित बस स्टैंड पर नहीं रुक रही बसें-

जयपुर-पिलानी रूट की बसों को नवलगढ़ पुलिया से पिपराली चौराहा और गोकुलपुरा बाइपास होते हुए कृषि उपज मंडी स्थित बस स्टैंड लाया जाना चाहिए। लेकिन ये बसें बजरंग कांटा तक आती हैं। फतेहपुर-लक्ष्मणगढ़ से आने वाली बसों को मारू स्कूल के बजाय सबलपुरा पावर हाउस पर बने बस स्टैंड पर ही रुकनी चाहिए। लेकिन ये बसें अब भी मारू स्कूल से होते हुए नवलगढ़ रोड, पिपराली बाइपास से होते हुए जयपुर जा रही हैं। नवलगढ़ पुलिया, पिपराली रोड, जयपुर रोड और डिपो तिराहे पर लंबा जाम लगने का मुख्य कारण शहर के अंदर से निजी व लोक परिवहन बसों का गुजरना है।

सवारियों के फेर में आदेशों की अवहेलना कर रहे बस चालक-

वहीं बीकानेर, फतेहपुर, अजमेर, नागौर, पुष्कर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, लोसल, डीडवाना, तोषीणा, धोद, सालासर, लाडनूं सहित इनके आसपास के रूटों से आने वाली बसों को बड़ा तालाब स्थित बस स्टैंड पर ही रुकना होता है। यहीं से वापस चंदपुरा रोड होते हुए बसों को शहर से बाहर निकालने का प्रावधान है। लेकिन ये सभी निजी बस ओर लोक परिवहन बस वाले दिन में भी शहर में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में बस डिपो तिराहा, बजरंग कांटा, राणी सती, अंबेडकर सर्किल, जयपुर रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। राणी सती चौराहा पर बसें खड़ी नहीं होनी चाहिए, इन बसों को भी बड़ा तालाब पर खड़ा होना चाहिए लेकिन सवारियों के लालच में बस चालक प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।

Hindi News / Sikar / शहर में बनाए चार बस स्टैंडों में से एक पर भी नहीं रुकती लोक परिवहन व निजी बसें

ट्रेंडिंग वीडियो