मामले की जांच कर रही है पुलिस
ज्रानकारी के अनुसार इलाके में निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षक लखनऊ निवासी हेमचंद जोशी पुत्र जीडी जोशी शुक्रवार रात को खाना खाकर सोया था। सुबह अचेत अवस्था में मिलने पर स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। हेमचंद को रींगस राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। परिजनों के आने पर करीब एक घंटे बाद शव को संभाला गया तो शव का हाथ व होंठ चूहों ने खा रखा था। शव को चूहों के खाने पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।आखिर कब तक होगी शवों की बेकद्री
रींगस उप जिला अस्पताल में शव की बेकद्री का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी टपकती छत के नीचे शवों को रखने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन हर बार महज कागजों में ही खाना पूर्ति होकर रह जाती है, धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है।Weather Update : IMD का Prediction, बदलेगा राजस्थान का मौसम, जानें क्या होगा
जर्जर हो चुकी है मोर्चरी
उप जिला अस्पताल में वर्षों पहले बना मोर्चरी भवन अब पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है। हल्की सी बारिश में ही मोर्चरी भवन की पूरी छत टपकती है व दीवारों में भी दरारें आ चुकी है। लावारिस शवों को कई बार दो से तीन दिन तक मोर्चरी में रखा जाता है। भवन की खिड़कियों के कांच टूटे हुए हैं। इसके चलते शव से आने वाली दुर्गंध आसपास के लोगों का जीना दूभर कर देती है।राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के साथ बड़ा छलावा, अरबों वसूले, जानें कैसे
इनका कहना है
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। जिस पर शव का रींगस उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। शव को चूहों के खाने जैसी जानकारी नहीं है।सुरेश, थानाधिकारी, रींगस