पिछले लंबे अर्से से इन प्रोजेक्टों की मांग उठ रही थी। इस मामले में पिछले दिनों सीकर के पूर्व विधायक रतन जलधारी ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को प्रोजेक्टों का प्रस्ताव दिया था। जलधारी ने बताया कि इन सभी प्रोजेक्टों पर अब स्वायत्त शासन विभाग की मुहर लग चुकी है। उन्होंने बताया कि तिरुपति नगर से सोढानी फार्म हाउस के सामने तक लगभग तीन करोड़ की लाग से सड़क व नाला निर्माण कार्य होगा।
यह भी पढ़ें यहां बनेंगी सड़कें
वहीं, धनवंतरी कॉलेज झुंझुनू बाईपास से जलधारी फार्म हाउस तक लगभग 83 लाख की लागत से सड़क निर्माण होगा। पीपली रोड सड़क के लिए 73 लाख व महादेव सिंह खंडेला फार्म हाउस इलाके की सड़कों के लिए लगभग एक करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है।
वहीं हरिजन बस्ती नारिया जोहड़ा इलाके में 41 लाख से, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलकेड़ा से गौशाला होते हुए दूजोद रास्ते पर लगभग 72 लाख व बाजौर से डाग वाले बालाजी तक लगभग 33 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण होगा।