हनुमानगढ़ व भिवानी के बाद सीकर को बनाया निशाना
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 15 दिन पहले हरियाणा के लुहारू में अनाज मंडी व 10 दिन पहले हनुमानगढ़ की राउतसर धान मंडी में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद 22 फरवरी को मंडी की चार सहित शहर की कुल पांच दुकानों के ताले तोड़े। इस संबंध में मंडी व्यापारी प्रदीप कुमार, सुंडाराम अग्रवाल, सुशील पारीक व प्रेमकुमार अग्रवाल तथा जयपुर रोड के बिल्डिंग मेटेरियल व्यापारी रवि कुमार ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में नगदी रुपए, चांदी के सिक्के व अन्य कागजात चुराने की बात लिखी थी।
सिक्के से ट्रेन रोककर वारदात करता है गैंग
ट्रेनी आइपीएस प्रतीक सिंह ने बताया सिक्का गैंग सिक्के की मदद से ट्रैन रोककर वारदात को अंजाम देता है। ट्रेन आने पर गैंग ट्रेक पर सिक्का रखकर ट्रेक सर्किट को फाल्ट कर सिग्नल को रेड कर देती है। ट्रेन रुकने पर उसमें घुसकर ये यात्रियों के मोबाइल व अन्य सामान चुराकर भाग जाते। उन्होंने बताया कि आरेापियों से पूछताछ जारी है। और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
इनकी रही अहम भूमिका
चोरों को पकड़ने में आइपीएस प्रतीक सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार, कांस्टेबल महावीर सिंह व बलबीर की अहम भूमिका रही।