खाटूश्यामजी। हारे के सहारे बाबा श्याम का 12 दिवसीय लक्खी मेला शुक्रवार से शुरू हो गया। तिलक व विशेष पूजन के बाद श्याम सरकार का दरबार शाम को खुला। इसी के साथ श्रद्धालुओं की कतार के साथ चारों ओर लखदातार की जय जयकार गूंज उठी।
पहले दिन ही हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाकर बाबा को अपनी फरियाद सुनाई। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए शुक्रवार सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। मेले के पहले दिन 50 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर मनौती मांगी है। अब श्याम सरकार एकादशी तक लगातार 271 घंटे भक्तों की फरियाद सुनेंगे।
निशानों से रंगीन हुआ खाटूधाम
बाबा श्याम के लिए श्रद्धालु रंग बिरंगे निशान लेकर बाबा के दरबार पहुंचे। चारों ओर निशान दिखने से हर और का नजारा रंगीन दिखने लगा। वाहनों से तो कोई पेट पलायन व दण्डवत प्रणाम करते हुए भी मंदिर पहुंचा।
भंडारे हुए शुरू
बाबा श्याम के मेलें के लिए रींगस से लेकर मेला मार्ग में विभिन्न जगहों पर भण्डारे लगना शुरू हो गए हैं। 17 किलोमीटर के इस मार्ग पर करीब सौ से अधिक भण्डारे लगेंगें, जिनमें से करीब 25 भंडारे शुरू हो चुके हैं। भंडारों में चाय, नाश्ता, फल से लेकर भोजन, आवास व चिकित्सा आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
बाबा श्याम के दरबार में भक्तों की संख्या बढ़ने के साथ ही मेला अवधि को भी बढ़ाया जा रहा है। शुरू में मेला एकादशी को ही हुआ करता था। बाद में इसे दो दिन किया गया। पांच साल पहले तक दशमी, एकादशी व द्वादशी का मेला लगता था। फिर एक-एक दिन बढ़ाते हुए इस बार मेला 12 दिनों का घोषित करते हुए 11 मार्च तक कर दिया गया है।
नारायण ज्योति शोध संस्थान देगा सेवा
श्याम बाबा के फाल्गुनी मेले में जयपुर के नारायण ज्योति शोध संस्थान की ओर से रींगस रोड़ पर 20वें निशुल्क भंडारे का आयोजन 7 से 10 मार्च तक होगा। आयोजक पं.प्रहलाद शर्मा ने बताया कि भंडारे में रींगस से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन, चिकित्सा व आवास की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। बाबा श्याम की अलौकिक झांकियों सहित कीर्तन व जागरण के कार्यक्रम भी होंगे।