खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले का आज आखिरी दिन है। मेला अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। मेले के समापन पर भी बाबा श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है।
आखिरी दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और जगह-जगह लम्बा जाम लग गया। बाबा श्याम की एक झलक पाकर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्त कई घंटों तक लाइनों में खड़े रहे।
वहीं खाटू दरबार में सूरजगढ़ का 376वां निशान चढ़ाया गया और श्याम भक्तों के जयकारों के साथ पूरा खाटू नगर श्याम रंग में रंगा हुआ दिख रहा है। कल एकादशी के दिन भी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती रही और रातभर रींगस से लेकर मंदिर तक लंबी कतारें लगी रहीं।
भक्त श्याम भजनों के साथ मंदिर की ओर बढ़ते रहे, जबकि धर्मशालाओं और होटलों में भी भजन कीर्तन का माहौल बना हुआ था। जैसे-जैसे मेला समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, श्रद्धालुओं की घर वापसी का सिलसिला भी तेज हो गया है।
इस दौरान खाटू, मंढा, अलोदा और आस-पास के क्षेत्रों में मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।
Hindi News / Sikar / Khatu Shyam Mela 2025 के आखिरी दिन खाटूश्याम दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें तस्वीरें