खाटूश्यामजी से लौट रहे पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बची 13 साल की बेटी, हादसे के बाद MLA ने पहुंचाया था अस्पताल
Husband Wife Died In Collision: दुर्घटना के कुछ पल बाद ही हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। विधायक ने हादसा देखकर पुलिस पीसीआर में पति, पत्नी और उनकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया।
Rajasthan Road Accident: जयपुर के हरमाड़ा थाना अंतर्गत सीकर हाईवे स्थित अनोखा गांव रोड के सामने गुरुवार देर रात सड़क हादसे में एक दंपती की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार रात को बाइक पर मनोज कुमार पत्नी सुमन और बेटी वंशिका (13) के साथ खाटूश्याम जी से मुरलीपुरा के बंधु नगर स्थित घर लौट रहे थे, तभी अनोखा गांव रोड के सामने एक राहगीर सड़क पर आ गया, जिससे बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई और पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं उनकी बेटी घायल हो गई।
लोगों ने बताया कि दुर्घटना के कुछ पल बाद ही हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। विधायक ने हादसा देखकर पुलिस पीसीआर में पति, पत्नी और उनकी बेटी को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया।
सीकर में पलसाना के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रानोली थाने के सामने स्थित कट पर गुरुवार सुबह दो कारों की भिड़ंत में एक कार में सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रानोली थाने के सामने स्थित कट पर एक जीप और कार के बीच भिड़ंत हो गई।
हादसे में आए गाड़ी में सवार फारूक अली (50), उसकी पत्नी बेबी बानो (47), अल्फेज (12), शाहिबा (11) व मुबारिक अली (25) निवासी झोटवाड़ा जयपुर घायल हो गए। बाद में सभी घायलों को रानोली 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बेबी बानो को मृत घोषित कर दिया एवं अन्य सभी को उपचार के लिए सीकर रैफर कर दिया।
बाद में सीकर में उपचार के दौरान फारूक अली की भी मौत हो गई। अन्य घायलों की हालत गंभीर होने पर सीकर से जयपुर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे के बाद अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने गंभीर घायलों को रेफर करने के दौरान एंबुलेंस में शिफ्ट करवाने में मदद की।