Road Accident: झुंझुनूं में दर्दनाक हादसा, महिला शिक्षक सहित 2 की मौत, आमने-सामने हुई थी भीषण भिड़ंत
झुंझुनूं में चंवरा रोड पर गुढ़ा बावनी स्कूल के पास एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। वहीं दोनों वाहन पास से गुजरने वाले एक ट्रोले से भी टकरा गए।
राजस्थान के झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के चंवरा रोड पर शनिवार दोपहर एक सड़क हादसे में अध्यापिका सहित दो की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे में कारी निवासी उर्मिला उम्र 50 साल और गुढ़ा ढहर निवासी रामजीलाल की मौत हो गई।
चंवरा रोड पर गुढ़ा बावनी स्कूल के पास एक बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। वहीं दोनों वाहन पास से गुजरने वाले एक ट्रोले से भी टकरा गए। स्कूटी पोंख बालिका सरकारी स्कूल की अध्यापिका उर्मिला (50) चला रहीं थीं। वहीं बाइक गुढ़ा ढहर निवासी रामजीलाल सैनी (20) पुत्र राजूराम सैनी चला रहा था। अध्यापिका उर्मिला स्कूल से लौट रही थी तथा अपने गांव डूडियों का बास कारी जा रही थी।
यह वीडियो भी देखें
एक की मौके पर मौत
वहीं रामजीलाल सरकारी कॉलेज में सैकेंड ईयर का छात्र था, जो कॉलेज से घर लौट रहा था। चंवरा रोड गुढ़ा बावनी स्कूल के पास ओवरटेक करते समय दोनों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। रामजीलाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उर्मिला को गुढ़ा सीएचसी से जयपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में उर्मिला ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।