बाइक की टक्कर से गर्भवती पत्नी की हुई थी मौत, कोर्ट ने लगाया था 10 लाख का जुर्माना, ‘हत्यारे’ को खुद ढूंढ रहा है पति
Sikar Road Accident: फतेहपुर में कबाड़ का काम करने वाले दीनदयाल की पत्नी की दस साल पहले दुर्घटना में हुई थी मौत, मजदूर का आरोप राजनीतिक संरक्षण की वजह से गिरफ्तारी से दूर है आरोपी
Road Accident: इसे विडंबना कहें या व्यवस्था की विफलता। राजस्थान के सीकर में मुफलिसी से गुजर रहा एक मजदूर गर्भवती पत्नी की मौत के मुजरिम को खुद ही तलाश रहा है। फतेहपुर निवासी दीनदयाल दायमा की पत्नी संतोष देवी की 2014 में बाइक दुर्घटना में मौत के बाद एडीजे कोर्ट ने बाइक सवार आरोपी को 10.70 लाख का मुआवजा देने का फैसला सुनाया था, लेकिन तब से आरोपी फरार चल रहा है।
आरोप है कि राजनीतिक संरक्षण की वजह से सीकर पुलिस भी आरोपी की गिरफ्तारी में दिलचस्पी नहीं ले रही। ऐसे में दीनदयाल अपने स्तर पर ही उसकी तलाश कर रहा है।
पत्नी सहित गर्भ में हुई दो बच्चों की मौत
दीनदयाल ने बताया कि 15 मार्च 2014 को फतेहपुर में नवलगढ़ पुलिया के पास माताजी के मंदिर से दर्शन कर लौटते समय जलालसर निवासी शकील काजी ने पत्नी संतोष को बाइक से टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर पत्नी ने 18 मार्च को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चों की भी इस दौरान मौत हो गई।
यह वीडियो भी देखें मामले में 25 नवंबर 2023 को एडीजे कोर्ट ने आरोपी शकील को मुआवजे के 10 लाख 70 हजार 340 रुपए मृतका के परिवार को देने का फैसला सुनाया था, लेकिन इसके बाद से आरोपी फरार है। गिरफ्तारी वारंट तामिल करवाने के लिए वह सहायक नाजिर के साथ कई बार आरोपी के घर भी जा चुका है, पर राजनीतिक संरक्षण के चलते उसे अब तक पकड़ा नहीं जा सका है।
कबाड़ का काम करता है दीनदयाल
दीनदयाल कबाड़ का काम करता है। इसके लिए वह गली मोहल्लों में फेरी लगाता है। अपने काम व दो बेटियों व एक बेटे के पालन पोषण के साथ वह आरोपी की तलाश में भी जुटा रहता है।