घटनास्थल पर मचा कोहराम: बारातियों से भरा वाहन पलटा, घायलों में तीन की हालत गंभीर
माड़ा थाना क्षेत्र के छतकरम गांव की घटना, नशे में था चालक सिंगरौली. माड़ा थाना क्षेत्र के छतकरम गांव में सोमवार की सुबह बरातियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। दुर्घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही […]


माड़ा थाना क्षेत्र के छतकरम गांव की घटना, नशे में था चालक
माड़ा थाना क्षेत्र के छतकरम गांव की घटना, नशे में था चालक सिंगरौली. माड़ा थाना क्षेत्र के छतकरम गांव में सोमवार की सुबह बरातियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। दुर्घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर वैढऩ मेें उपचार के लिए रवाना किया। घटना की मुख्य वजह सामने आई कि चालक नशे में था, जिससे वाहन बेकाबू हो गया। इससे वाहन पलट गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया। करकोटा गांव से धनहरा गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बारात वापस लौट रहे थे। इसी दौरान छतकरम गांव में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 3151 अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कुल 14 लोग घायल हो गए। वहीं तीन लोगों को गंभीर चोट आने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
घायलों को जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा
सड़क हादसे में अखिलेश शाह के सीने में गंभीर चोट आई है, जो हादसे के बाद बेहोश हो गया। जिसे देर शाम तक होश नहीं आया। वहीं श्यामलाल शाह की बाई आंख से बिल्कुल दिखाई नही दे रहा। संभवत एक आंख की रोशनी चली गई है। जबकि छोटेलाल शाह की बाएं हाथ की बीच वाली उंगली कट गई है। रामप्रसाद शाह का बाया पैर, उमाशंकर व संदीप शाह का बाया हाथ टूट गया है। घटना की जानकारी माड़ा पुलिस को लगी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और निजी वाहनों से सभी घायलों को जिला अस्पताल शहर ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा। तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है।
चालक मौके से फरार
दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। चालक बिहारी शाह नशे में था। बारातियों ने बताया कि चालक को वाहन धीरे चलाने के लिए बोल रहे थे लेकिन चालक मनमानी करने लगा और वाहन बेकाबू हो गया। बारातियों ने बताया कि ड्राइवर सुबह से ही शराब पीने लगा था। मना करने पर कहा कि मेरा यह रोज का काम है। गाड़ी कोई पहली बार नहीं चला रहा हूं। कोई दिक्कत नहीं होगी। सडक़ हादसा अधिकांशत: शराब के नशे में होने के कारण हो रहा है। पुलिस के कार्रवाई के दावे की पोल भी यहां खुल रही है।
ये हुए घायल
जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में सवार बाराती संजय कुमार शाह 15 वर्ष, अजय शाह 16 वर्ष, श्यामलाल शाह 50 वर्ष, हरिशंकर शाह 18 वर्ष, उमाशंकर शाह 16 वर्ष, रवि नारायण शाह 18 वर्ष, अजय शाह 18 वर्ष, जोखई शाह 24 वर्ष, छोटेलाल शाह 70 वर्ष, विमलेश शाह 17 वर्ष, सरजू शाह 26 वर्ष, अजय शाह 24 वर्ष घायल हुए हैं। जिनके हाथ पैर, सिर और जबड़े पर छोटे आई है। जबकि राम प्रसाद साह 45 वर्ष, संदीप शाह 26 वर्ष, अखिलेश का उम्र 20 वर्ष को गंभीर चोट आई है। वहीं अखिलेश शाह की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि बरातियों में दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं।
हादसे की जानकारी है
छतकरम में पिकअप वाहन पलटा है। एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर वैढऩ के लिए रवाना कर दिया गया है। शिवपूजन मिश्रा, टीआई थाना माड़ा
Hindi News / Singrauli / घटनास्थल पर मचा कोहराम: बारातियों से भरा वाहन पलटा, घायलों में तीन की हालत गंभीर