पुलिस ने बताया कि बढ़गड़ गांव में सिपाहीलाल उर्फ प्रताप गौड के झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई। सोमवार को मध्यान्ह करीब 12 बजे यह घटना घटी। उस समय सिपाहीलाल अपनी पत्नी के साथ खेत में काम में लगे थे। आग से झोपड़ी खाक हो गई। सिपाहीलाल की 10 माह की बेटी दौली और 3 साल के बेटे बाबूलाल आग की चपेट में आ गए। दोनों मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।