मनमानी से लोग परेशान: 4 गांव के एक हजार से अधिक ग्रामीण तीन दिन से अंधेरे में
कनेक्शन काटने पर ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सिंगरौली. अमिलवान फीडर के ग्राम बिहरा स्थित चार टोला के लोग तीन दिन से अंधेरे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग पर एक पोल की 11 हजार केवी की पूरी तार निकालकर ले गया जिससे गांव ट्रांसफार्मर में सप्लाई बंद है। आप के […]


मनमानी से लोग परेशान: 4 गांव के एक हजार से अधिक ग्रामीण तीन दिन से अंधेरे में
कनेक्शन काटने पर ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन सिंगरौली. अमिलवान फीडर के ग्राम बिहरा स्थित चार टोला के लोग तीन दिन से अंधेरे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग पर एक पोल की 11 हजार केवी की पूरी तार निकालकर ले गया जिससे गांव ट्रांसफार्मर में सप्लाई बंद है। आप के जिलाध्यक्ष रतिभान ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की को ज्ञापन सौपा है। वही डिप्टी कलेक्टर ने कहा, ग्रामीणों की समस्या को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को अवगत कराकर कार्रवाई की जाएगी।
बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर पार्र्टी मांगने का आरोप
बिहरा गांव के पंडितवाहडांड़, निमियाडाड़ फाटपानी व बिहरा टोला के सुनील कुमार पटेल, राजेश दुबे, शशिकांत, राजेन्द्र पाण्डेय, कन्हैयालाल, अशोक कुमार पटेल, बसंत कुमार समेत दो दर्जन ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया कि बिजली कंपनी ने पांच ट्रांसफार्मरों को बंद कर एक हजार ग्रामीणों को अंधेरे में कर दिया है। वहीं बच्चे और महिलाओं को अंधेरे में खाना बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दिन ढलने के बाद रात भर सांप-बिच्छू का डर पूरे परिवार को बना रहता है।
नहीं दिया तो काट दिया कनेक्शन
ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के लोग बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर दारू और मुर्गा की मांग करते हैं और पैसे भी मांगते हैं। नहीं देने पर अब बिजली का कनेक्शन बस नहीं, बल्कि एक पोल का पूरा केवल तक काट कर विभाग ले गया है। वहीं इस मामले में डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की ने कहा कि बिजली कनेक्शन क्यों काट दिया गया है। इस बात की जानकारी कलेक्टर को अवगत कराऊंगा। ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या है कीड़े मकोड़े का भी डर है।
ग्रामीणों ने तीन दिन का दिया अल्टीमेटम
बिहरा गांव के उक्त टोले के ग्रामीणों ने कलेक्टर के यहां दिए गए ज्ञापन पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बिजली के न होने से बच्चों के पढ़ाई-लिखाई भी ठप है और कीड़े-मकोड़ों के निकलने एवं काटने का डर बना रहता है। विद्युत बहाल तीन दिवस के अंदर कराई जाये। अन्यथा 5 मई को वितरण केन्द्र परसौना के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ईई ने दो दर्जन ग्रामीणों को बता दिया झूठा
दो दर्जन ग्रामीणों के आरोपों पर कार्यपालन अभियंता ओम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण दारु-मुर्गा का आरोप लगाना पुराना हथकंडा है। सारे आरोप मनगढ़ंत हैं। बिजली बिल नहीं जमा करने पर 20-25 लोगों को कनेक्शन काटा गया है। उन्होंने कहा कि गांव में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लाइट दी जा रही है। दस घंटे लाइट मिलने से नाराज गांव वाले खुद ही कलेक्शन और तार काटे हैं। इसकी शिकायत मेरे द्वारा थाने में की जा रही है लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ। ऐसे में अब सवाल है कि क्या दो दर्जन गांव बाले झूठ बोल रहे हैं।
Hindi News / Singrauli / मनमानी से लोग परेशान: 4 गांव के एक हजार से अधिक ग्रामीण तीन दिन से अंधेरे में