Sirohi Couple Death News: राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के वासाडा गांव में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। गांव के तालाब में एक युवक और युवती के शव कमर से एक रस्सी से बंधे मिले। इस दृश्य ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को तालाब से बाहर निकाल कर रेवदर मोर्चरी में भिजवाया। मृत युवक की पहचान 19 वर्षीय विपुल कुमार के रूप में हुई है। जबकि युवती की पहचान गुजरात निवासी बताई जा रही है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना गुरुवार शाम करीब 6 बजे मिली। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। खास बात यह है कि युवक विपुल के परिजनों ने दो दिन पहले मंडार थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
विपुल की मां तारादेवी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि 7 जुलाई की रात परिवार खेत पर बने घर में खाना खाकर सो गया था। लेकिन सुबह करीब 3 बजे जब वह उठी, तो देखा कि विपुल अपनी खाट पर नहीं था। इसके बाद परिवार और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की गई, परंतु वह कहीं नहीं मिला।
अब दो दिन बाद तालाब से युवक और युवती के बंधे हुए शव मिलने से मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और युवती की पहचान कर परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है।
Hindi News / Sirohi / Sirohi: रात में लापता हुआ लड़का, तीन दिन बाद तालाब में मिली प्रेम कहानी की डरावनी तस्वीर