प्रधानाचार्य देवड़ा ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण कर उसे बड़ा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालक-बालिकाओं के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर बच्चों के अभिभावकों तथा ग्रामीणों को प्रेरित कर अपने घरों तथा कुओं पर पौधारोपण करवाया जाएगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि पत्रिका का हरयाळो राजस्थान अभियान सामाजिक सरोकार के साथ ईश्वरीय कार्य है। अभियान से हर मानव को प्रेरणा लेनी चाहिए।
मेफ़ावत ने परिसर में स्वयं तथा बालकों के साथ अशोक के पौधे रोपण कर अभियान की सरहाना की। अध्यापक जीवाराम मेघवाल ने बताया अभियान को लेकर सभी पौधे विद्यालय तथा पंचायत की ओर से उपलब्ध कराए गए। परिसर में लगाए पौधों को अध्यापकों तथा बालकों ने गोद लेकर बड़ा करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर जीवाराम मेघवाल, मफतलाल गर्ग, मुकेश कुमार लखारा, पंकज यादव, अशोक कुमार, रणछोड़ माली, तगाराम माली, बालिका विकास कुमारी, खुशबू कुमारी, ऊषा कुमारी, ज्योति कुमारी, हिना कुमारी, ममता कुमारी, डिंपल कुमारी, हेतल कुमारी, रीटा कुमारी, मीना कुमारी, सेजल कुमारी, बालक राणाराम, करण सिंह, भरत कुमार, भावेश कुमार, चंपत कुमार, कमलेश कुमार, राजूराम सहित अन्य का सहयोग रहा।