उल्लेखनीय है कि पिण्डवाड़ा क्षेत्र की वासा पंचायत में आबादी भूमि में 74 पट्टे नियम विरुद्ध जारी किए थे। जिसकी समाजसेवी रौनक दवे ने शिकायत की थी। शिकायत पर प्रशासन ने जांच करवाई तो नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के मामले में सरपंच, उपसरपंच व वार्डपंचों को दोषी पाया गया। इसके बाद पिछले दिनों सरकार ने चुनाव नहीं होने पर सरपंच को प्रशासक व वार्डपंचों को प्रशासक समिति सदस्य बना दिया। अब संभागीय आयुक्त की जांच के बाद सरकार ने सरपंच, उपसरपंच व चारों वार्डपंचों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में राजस्थान पत्रिका ने समाचार प्रकाशित कर फर्जी पट्टे जारी करने के इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।
इनका कहना
वासा पंचायत में सरपंच, उप सरपंच व चार वार्ड पंचों को निलंबित किया है, जिसका नोटिस तामिल करवाया है। कुछ बाकी है, जल्द ही तामिल करवा कर विभाग को भेजा जाएगा। जिसकी कार्रवाई होने के बाद रिपोर्ट कलक्टर को भेजी जाएगी।
नवलाराम, विकास अधिकारी, पंचायत समिति पिण्डवाडा