scriptपंचायती राज विभाग की बड़ी कार्रवाई से मच गया हड़कंप, सरपंच, उपसरपंच और वार्डपंच समेत 6 को किया सस्पेंड, 74 पट्टे खारिज, ये निकला मामला | Wasa Pindwara Sirohi Gram Panchayat Raj Department's Big Action Stir After Sarpanch Deputy Sarpanch 4 Ward Panch Suspend | Patrika News
सिरोही

पंचायती राज विभाग की बड़ी कार्रवाई से मच गया हड़कंप, सरपंच, उपसरपंच और वार्डपंच समेत 6 को किया सस्पेंड, 74 पट्टे खारिज, ये निकला मामला

Panchayat Raj Department Action: शिकायत पर प्रशासन ने जांच करवाई तो नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के मामले में सरपंच, उपसरपंच व वार्डपंचों को दोषी पाया गया।

सिरोहीApr 23, 2025 / 11:51 am

Akshita Deora

Rajasthan Crime News: सिरोही जिले में पिण्डवाड़ा ब्लॉक की वासा ग्राम पंचायत में पद का दुरुपयोग कर नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के मामले में पंचायती राज विभाग ने कार्रवाई करते हुए सरपंच, उपसरपंच व चार वार्डपंचों को निलंबित किया है। संभागीय आयुक्त जोधपुर की जांच रिपोर्ट के बाद विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उपसचिव इन्द्रजीत सिंह ने सोमवार को आदेश जारी कर वासा सरपंच प्रभुराम सरगरा, उप सरपंच लीला देवी भील, वार्डपंच नारायण लाल, वार्डपंच वेलाराम, वार्ड पंच लक्ष्मणराम, वार्डपंच छोगाराम को निलंबित कर दिया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव हो सकते हैं निरस्त, कलक्टरों को जारी किए गए निर्देश, जानें क्यों

उल्लेखनीय है कि पिण्डवाड़ा क्षेत्र की वासा पंचायत में आबादी भूमि में 74 पट्टे नियम विरुद्ध जारी किए थे। जिसकी समाजसेवी रौनक दवे ने शिकायत की थी। शिकायत पर प्रशासन ने जांच करवाई तो नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के मामले में सरपंच, उपसरपंच व वार्डपंचों को दोषी पाया गया। इसके बाद पिछले दिनों सरकार ने चुनाव नहीं होने पर सरपंच को प्रशासक व वार्डपंचों को प्रशासक समिति सदस्य बना दिया। अब संभागीय आयुक्त की जांच के बाद सरकार ने सरपंच, उपसरपंच व चारों वार्डपंचों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में राजस्थान पत्रिका ने समाचार प्रकाशित कर फर्जी पट्टे जारी करने के इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।
यह भी पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले पर अजमेर दरगाह दीवान के बेटे का बड़ा बयान, बोली ऐसी बात

इनका कहना

वासा पंचायत में सरपंच, उप सरपंच व चार वार्ड पंचों को निलंबित किया है, जिसका नोटिस तामिल करवाया है। कुछ बाकी है, जल्द ही तामिल करवा कर विभाग को भेजा जाएगा। जिसकी कार्रवाई होने के बाद रिपोर्ट कलक्टर को भेजी जाएगी।
नवलाराम, विकास अधिकारी, पंचायत समिति पिण्डवाडा

Hindi News / Sirohi / पंचायती राज विभाग की बड़ी कार्रवाई से मच गया हड़कंप, सरपंच, उपसरपंच और वार्डपंच समेत 6 को किया सस्पेंड, 74 पट्टे खारिज, ये निकला मामला

ट्रेंडिंग वीडियो