रास्ते में रोकी दूल्हे की कार
चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव निवासी रवींद्र खरवार की शादी ओबरा क्षेत्र के एक गांव में तय थी। रविवार की रात बरात रवाना हुई। पिपरा जंगल के पास सुनसान स्थान पर एक युवक खड़ा था। उसने दूल्हे की कार को हाथ देकर रोका। पूछा कि बरात कहां जा रही है। जैसे ही दूल्हे ने जवाब देने के लिए कार का शीशा नीचे किया, युवक ने नुकीली वस्तु से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक पहाड़ी रास्ते से जंगल की ओर भाग गया।
शादी के लिए मंडप नहीं पहुंची दुल्हन
आनन-फानन घायल दूल्हे को चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसका इलाज कराकर शादी के लिए परसौना गांव पहुंचे पर दुल्हन शादी के लिए नहीं आई। इसके बाद दूल्हे के परिजन लौट गए। दूल्हे की बहन सुषमा ने बताया कि शादी नहीं हुई। दबाव में कराई जा रही थी शादी
ग्रामीणों के मुताबिक, जिस लड़की से शादी तय हुई थी, उससे आरोपी युवक प्रेम करता है। घरवालों के दबाव में उसकी शादी कराई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि दूल्हे की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी युवक हरि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।