scriptjammu kashmir : क्या ‘सेंसर’ की तरह काम कर रहे हैं विस अध्यक्ष | Patrika News
खास खबर

jammu kashmir : क्या ‘सेंसर’ की तरह काम कर रहे हैं विस अध्यक्ष

jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष का काम सभी सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करना होता है। उन्हें सेंसर की तरह काम नहीं करना चाहिए।

जम्मूFeb 24, 2025 / 12:32 am

Deendayal Koli

jammu kashmir

महबूबा मुफ्ती

jammu kashmir : जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की प्राथमिक भूमिका सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करना है, न कि ‘सेंसर’ की तरह काम करना। jammu kashmir की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा, विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर की ओर से कुछ विधायकों की ओर से आगामी बजट सत्र के दौरान उठाए जाने वाले कार्यों के संबंध में विधानसभा में प्रस्तुत किए गए नोटिसों को प्रचारित करने के खिलाफ व्यक्त की गई नाराजगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं।
महबूबा ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि राथर साहब विधायी कार्यवाही की पवित्रता को लेकर चिंतित हो सकते हैं लेकिन अध्यक्ष का मुख्य कार्य सदस्यों के अधिकारों की रक्षा करना है, सेंसर का नहीं। उन्होंने कहा कि विधायी गतिविधियों में पारदर्शिता और सार्वजनिक जागरूकता को संसदीय प्रथाओं का उल्लंघन नहीं माना जाना चाहिए। इसके विपरीत, जनता को नोटिस, प्रश्नों और प्रस्तावों के बारे में सूचित करने से जवाबदेही बढ़ती है।

Hindi News / Special / jammu kashmir : क्या ‘सेंसर’ की तरह काम कर रहे हैं विस अध्यक्ष

ट्रेंडिंग वीडियो