पुलिस के अनुसार कुड़छी निवासी हनुमान राम जाट (70) व उसका पुत्र साजनराम (20) मोटरसाइकिल पर रात को खेत से गांव लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से साजन राम व हनुमान राम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
नागौर के मूण्डवा तिराहे पर सोमवार शाम को बाइक ने पैदल राहगीर को टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि सड़क दुर्घटना में चार जनें घायल हो गए। इनमें से एक को जोधपुर रैफर किया है।
पुलिस के अनुसार आसाम निवासी विजय (55) शाम को नेशनल हाइवे-58 व स्टेट हाइवे-39 के तिराहे पर पैदल जा रहा था, तभी तेजी से आई एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक भी घायल हो गए। घायलों में राजाराम (22) भडाना का रहने वाला था, वहीं इसराज अंसारी (37) व असनीम अंसारी (30) यूपी के कुशीनगर के।
चारों घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर विजय को जोधपुर रैफर किया गया। गौरतलब है कि इस स्थान पर करीब एक सप्ताह पहले लोडिंग वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई थी।