सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी
घटना के बाद लक्की शूटर ने इंस्टाग्राम पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। उसने इंस्टाग्राम पर लिखा हैं कि ब्लेकिया गैंग खेतड़ी, रोहित महला गुढ़ा के घर आज जो गोलियां चली हैं, वो सब मैंने चलवाई है। मैं स्वयं इसकी जिम्मेदारी ले रहा हूं। यह तो अभी ट्रेलर हैं, फिल्म तो अभी बाकी हैं। जिस दिन आमना सामना हो गया। उस दिन पता चल जाएगा, हम कौन हैं और अपने छोटे भाई हेमंत मान पर बात आई तो कुत्ते तक मारने की क्षमता रखते हैं। इस पोस्ट को करीब एक घंटे बाइडिलीट कर दिया गया।
घर पर आग लगाने की बात पर हुई फायरिंग
बताया जा रहा है कि 16 नवम्बर 2024 रोहित महला व आदित्य मीणा और इसके साथियों ने मिलकर हेमंत के घर में घुसकर मारपीट और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से गुढ़ा गौडज़ी थाने में मामले दर्ज करवाए गए थे। उसकी बात का बदला लेने के लिए हेमंत मान ने अपने साथियों के साथ तीन दिन पहले आदित्य मीणा और आज रात को रोहित महला के घर पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आदित्य मीणा व रोहित महला ये सभी गब्बर गैंग के सदस्य हैं। वहीं हेमंत मान और लक्की गुर्जर खेतड़ीब्लेकिया गैंग के सदस्य हैं।