पुलिस ने बताया कि 11 महीने पहले डीग जिले के एक गांव में रहने वाली अंजलि की शादी बयान निवासी पुनीत के साथ हुई थी। पुलिस शराब पीने का आदी है और शराब पीकर आए दिन विवाद करता था। इस बारे में अंजलि ने पहले भी अपने परिजनों को बताया था, लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी दोनों में विवाद हुआ और गुस्से में पुनीत ने अंजलि को चांटा मार दिया। इसी बात से आहत होकर अंजलि ने कल रात सुसाइड कर लिया। आज सवेरे उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने कहा कि एसडीएम अधिकारी, मेडिकल बोर्ड के सामने नियमों के अनुसार पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अंजलि के परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शादी करीब 11 महीने पहले हुई थी और अंजलि चार महीने की गर्भवती थी।