scriptदीपिका कुमारी और पार्थ सालुंखे को कांस्य पदक, भारत ने तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में 7 पदक जीते | Deepika Kumari and Parth Salunkhe bag bronze as India finish with 7 medals at Archery World Cup Stage 2 | Patrika News
खेल

दीपिका कुमारी और पार्थ सालुंखे को कांस्य पदक, भारत ने तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में 7 पदक जीते

Archery World Cup Stage 2: दीपिका कुमारी और पार्थ सालुंखे ने कांस्य पदक जीते।

भारतMay 11, 2025 / 05:46 pm

satyabrat tripathi

Archery World Cup Stage 2: अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी और पार्थ सालुंखे ने कांस्य पदक जीते, जिससे भारत ने रविवार को तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 2 में सात पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया। कांस्य पदक के लिए हुए तनावपूर्ण मुकाबले में दीपिका ने टोक्यो ओलंपिक टीम की स्वर्ण पदक विजेता कोरिया की कांग चाएयंग को 7-3 के स्कोर से हराया। उनकी जीत ने महिला रिकर्व श्रेणी में भारत का इस साल का पहला पदक और व्यक्तिगत विश्व कप में उनका 12वां पदक चिह्नित किया। उन्होंने दो बेहतरीन अंतिम सेट खेले, जिसमें उन्होंने परफेक्ट 30 और लगभग परफेक्ट 29 का स्कोर बनाया, जिससे जीत सुनिश्चित हुई।
दीपिका महिला रिकर्व सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र गैर-कोरियाई थीं, जिन्होंने सेमीफाइनल में पेरिस ओलंपिक चैंपियन लिम सिह्योन से 1-7 से हारने के बाद कांस्य पदक जीतकर कोरियाई टीम को जीत से रोका।

यह भी पढ़ें

IPL 2025: आईपीएल का रुकना इस टीम के लिए साबित हुआ वरदान, बाहर होने से बच गया कप्तान

मौजूदा अंडर-21 विश्व चैंपियन पार्थ सालुंखे ने पुरुष रिकर्व वर्ग में अपना पहला विश्व कप पदक जीता। उन्होंने पेरिस ओलंपिक पदक विजेता फ्रांस के बैप्टिस्ट एडिस को कांटे की टक्कर वाले कांस्य पदक मैच में 6-4 से हराया।
पार्थ सालुंखे ने इससे पहले दक्षिण कोरिया के किम वू जिन के खिलाफ सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर दी थी, उन्होंने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मैच को बराबर कर दिया था, लेकिन निर्णायक सेट में अंतिम शॉट 7 के कारण वह 4-6 से पिछड़ गए।
कांस्य मैच में वह फिर से 4-4 से अंतिम सेट में प्रवेश किया, लेकिन लगातार 10 के साथ जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना धैर्य बनाए रखा। उनकी जीत ने फ्लोरिडा विश्व कप में धीरज के कांस्य के बाद पुरुष रिकर्व में भारत का दूसरा लगातार पदक दर्ज किया। रिकर्व स्पर्धाओं में इन दो कांस्य पदकों के साथ भारत ने शंघाई विश्व कप में कुल सात पदक जीते: 2 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य।

Hindi News / Sports / दीपिका कुमारी और पार्थ सालुंखे को कांस्य पदक, भारत ने तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-2 में 7 पदक जीते

ट्रेंडिंग वीडियो