scriptग्रेटर नोएडा 21 मार्च से महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की करेगा मेजबानी | Greater Noida to host Women’s National Boxing championship from March 21 | Patrika News
खेल

ग्रेटर नोएडा 21 मार्च से महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की करेगा मेजबानी

विश्व मुक्केबाजी और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित यह चैंपियनशिप 1 जनवरी 1984 और 31 दिसंबर 2005 के बीच जन्मे मुक्केबाजों के लिए खुली है।

भारतMar 06, 2025 / 04:18 pm

satyabrat tripathi

ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 21-27 मार्च तक होने वाली 8वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की लगभग 300 शीर्ष महिला मुक्केबाज राष्ट्रीय गौरव के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। यूपी बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित, राष्ट्रीय टूर्नामेंट उसी स्थान पर वापस आ रहा है, जिसने 2023 में अपने अंतिम संस्करण की शानदार सफलता के साथ मेजबानी की थी।

संबंधित खबरें

विश्व मुक्केबाजी और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित यह चैंपियनशिप 1 जनवरी 1984 और 31 दिसंबर 2005 के बीच जन्मे मुक्केबाजों के लिए खुली है। प्रत्येक राज्य इकाई अधिकतम 10 मुक्केबाजों को मैदान में उतार सकती है, जिसमें 10 मार्च को संख्या के आधार पर प्रविष्टियां बंद हो जाएंगी और 15 मार्च तक अंतिम नाम की पुष्टि हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy फाइनल में क्‍या न्यूजीलैंड दोहराएगा इतिहास या भारत करेगा पलटवार, जानें क्‍या हुआ था 25 साल पहले

आधिकारिक तौर पर यह कार्रवाई 20 मार्च को आगमन, ड्रॉ और तकनीकी बैठक के साथ शुरू होगी। शुरुआती दौर 21 से 24 मार्च तक होंगे, इसके बाद 25 मार्च को क्वार्टर फाइनल और 26 मार्च को सेमीफाइनल होंगे, जिसके बाद 27 मार्च को बहुप्रतीक्षित फाइनल होगा।
बीएफआई के महासचिव हेमंत कुमार कलिता ने कहा, “एलीट महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप भविष्य के चैंपियनों के जननी है, जो युवा प्रतिभाओं को सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खुद को परखने का मौका देती है। नए ओलंपिक तैयारी चक्र में पहले राष्ट्रीय के रूप में, यह संस्करण अगले तीन वर्षों के लिए मुक्केबाजों की पहचान करने और उन्हें तैयार करने में महत्वपूर्ण होगा।”
टूर्नामेंट में तीन राउंड होंगे, जिसमें प्रत्येक मुकाबला तीन मिनट का होगा और एक मिनट का विश्राम होगा। दस अंकों की अनिवार्य स्कोरिंग प्रणाली लागू होगी और सभी मैच विश्व मुक्केबाजी तकनीकी और प्रतियोगिता नियमों का पालन करेंगे। मुक्केबाजों को प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन वजन भी मापना होगा। 300 मुक्केबाजों के अलावा, चैंपियनशिप में 100 से अधिक कोच और सहायक कर्मचारी, 60 तकनीकी अधिकारी भी शामिल होंगे, जिससे शीर्ष स्तर की मुक्केबाजी सुनिश्चित होगी।
यह भी पढ़ें

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज के टाइम आउट होने के बाद गेंदबाज ने पूरी की हैट्रिक

पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन के बाद गत चैंपियन रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) अपना खिताब बरकरार रखना चाहेगा, जहां उसने पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते थे। आरएसपीबी ने हरियाणा को आठ अंकों से पीछे छोड़ा, हरियाणा तीन स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित सात पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

Hindi News / Sports / ग्रेटर नोएडा 21 मार्च से महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप की करेगा मेजबानी

ट्रेंडिंग वीडियो