scriptExclusive: IND vs PAK दुबई मैच से पहले भिड़ गए, जोश जोश में भारत व पाकिस्तान के दर्शकों ने कही ये बात, जानें | India Pakistan Dubai Blockbuster Match Cricket, Nationalism, and Tensions Unite | Patrika News
खेल

Exclusive: IND vs PAK दुबई मैच से पहले भिड़ गए, जोश जोश में भारत व पाकिस्तान के दर्शकों ने कही ये बात, जानें

Ind vs Pak, Champions Trophy 2025 : भारत व पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों में आज क्रिकेट का तड़का लगा हुआ है। क्रिकेट की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच सनडे को वन डे मुकाबले के मददेनजर दुबई में मौजूद दोनों देशों के दर्शकों, नागरिकों के साथ ही विदेशी दर्शकों का उत्साह चरम पर है।”क्रिकेट कूटनीति” से मैदान के बाहर भी गर्माहट घुली हुई है।

Feb 23, 2025 / 01:11 pm

M I Zahir

Dubai Stadium

Dubai Stadium

Ind vs Pak, Champions Trophy 2025: दो विरोधी देशों के बीच 78 साल की कड़वाहट, बढ़ती सियासी दुश्मनी, दुबई में भारत पाक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) मैच और करोड़ों लोगों का देशभक्ति का जोश उफान पर है। दुबई ( Dubai) में क्रिकेट के दीवाने भारत (India) और पाकिस्तान मैच पर कम और दोनों देशों की देशभक्ति पर अधिक बात कर रहे हैं। इनमें कुछ तीखी बातें भी शामिल हैं। दुबई ब्लॉकबस्टर मैच से फैन्स और भारत पाकिस्तान के 40 करोड़ लोगों का जोश 100 डिग्री पर पहुंच गया है। इस मौके पर लोगोे की निगाह क्रिकेट कम और कूटनीति पर अधिक लगी हुई हैं। ध्यान रहे कि भारतीय टीम ने सरकार की सलाह का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ( Pakistan) की यात्रा करने से इनकार कर दिया था और यह कहा था कि वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। मीडिया चैनल भी भारत और पाकिस्तान में देशभक्ति की भावना का फायदा उठा रहे हैं, और प्रचार के लिए विशेष विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। इस संबंध में पत्रिका के पत्रकार एम आई जाहिर ने दुबई कनेक्ट हो कर सीधे एक्सक्लूसिव बातचीत की।

यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर

भारत और पाकिस्तान के दुबई में रह रहे आम लोगों का कहना है कि इस मुकाबले का महत्व केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों के लोगों के दिमागों में उथलपुथल मची हुई है। पाकिस्तानी व भारतीय नागरिकों की गतिविधियां इस मैच को और भी अधिक जोशीला बना रही हैं। उनका मानना है कि मैच की सफलता और विवादों के बावजूद, दोनों देशों के प्रशंसक इसे बहुत उत्सुक हैं और यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर बन सकता है।

टिकट के लिए लकी ड्रा का इस्तेमाल

क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि 30,000 सीटों वाले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक सीट के लिए सबसे सस्ता टिकट 12,000 रुपये या 500 दिरहम है। डेन्यूब ग्रुप के उपाध्यक्ष अनीस साजन ने कर्मचारियों को रमजान उपहार के रूप में 100 मैच टिकट वितरित करने के लिए एक लकी ड्रा का इस्तेमाल किया, जिनमें से अधिकतर भारत और पाकिस्तान से हैं। उन्होंने मुफ्त टिकट पाने से चूकने वाले लोगों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की है।

खराब रिश्तों के बीच क्रिकेट का होना अच्छा

दुबई में मौजूद प्रवासी भारतीयों का कहना है खेल के राजनीतिक निहितार्थ भारत और पाकिस्तान दोनों में, क्रिकेट राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक बन गए हैं और हर मुकाबला एक अरब से अधिक प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करता है। यह मैच ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध बहुत खराब हो चुके हैं। प्रेक्षकों का कहना है कि यह दुश्मनी मुख्य रूप से कश्मीर को लेकर दोनों देशों के विवाद से उपजी है, जो एक अशांत हिमालयी क्षेत्र है जिसके लिए उन्होंने दो युद्ध लड़े हैं। परमाणु हथियार संपन्न प्रतिद्वंद्वी दोनों कश्मीर के एक हिस्से पर शासन करते हैं, लेकिन दोनों ही पूरे क्षेत्र पर अपना दावा करते हैं।

हां! एक दूसरे को मजाक में छेड़ रहे हैं, लेकिन अ​प्रिय घटना की गुंजाइश नहीं

दुबई के एक अस्पताल में सेवारत जयपुर मूल की प्रवासी भारतीय व प्रमुख चिकित्सक डॉ. दीपा खंडेलवाल ने कहा कि आज भारत और पाकिस्तान मैच के कारण दुबई में केवल भारत और पाकिस्तान नहीं, बहुत सारे विदेशी दर्शक भी हैं। मैच के दौरान जोश है और अभी से एक दूसरे से मजाक में बातें हो रही हैं। मैंने देखा है कि जोश और उत्साह में एक दूसरे को छेड़ने के लिए चुहल और मजाक तो हो रही है, लेकिन कोई अप्रिय घटना होने की कोई गुंजाइश नहीं है। क्यों कि दुबई सरकार और प्रशासन मैदान के अंदर और बाहर पूरी तरह मुस्तैद है।
Dr Mayank Vats of Jaipur origin living in Dubai
दुबई में रह रहे जयपुर मूल के डॉ मयंक वत्स।

दर्शक दीर्घा और मैदान के बाहर मैच के साथ रिश्तों की भी चर्चा

दुबई में रह रहे जयपुर मूल के डॉ मयंक वत्स ने कहा कि दर्शक दीर्घा और मैदान के बाहर मैच के साथ दोनों देशों के बीच रिश्तों की भी चर्चा है। यह दुबई है आर यहां उत्पात मचाना कोई आसान नहीं है। आज दुबई में खेले जाने वाले मैच के लिए भी आयोजकों को विशाल दर्शक संख्या की उम्मीद है और इसके टिकट मिनटों में बिक गए हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच ने हमेशा से ही क्रिकेट के दीवानों में विशेष उत्साह और ध्यान आकर्षित किया है। रविवार का दुबई मैच भी इससे अलग नहीं है और इसके लिए करोड़ों लोगों की निगाहें इस खेल पर टिकी हुई हैं। यह दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कई प्रशंसकों के लिए, यह मुकाबला दुनिया के किसी भी अन्य खेल आयोजन से अधिक महत्व रखता है और वे इसे और अधिक देखना चाहते हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच पाकिस्तान में भी हो

दुबई में मौजूद पाकिस्तानी पत्रकार सादिया अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान के आम लोग चाहते हैं कि भारत की टीम पाकिस्तान में आ कर मैच खेले और उनकी मेजबानी का मौका मिले। नेताओं की अपनी नीति और मंशा हो सकती है, लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट के प्रशंसक चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान मैच पाकिस्तान में भी हो। अहम बात यह है कि क्रिकेट को राजनीति और कूटनीति से दूर नहीं रखा जा रहा है।

लीस्टर में भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच हिंसा हो गई थी

गौरतलब है कि पूर्व में भारत और विवादित कश्मीर में दर्जनों लोगों को पाकिस्तानी टीम का समर्थन करने के लिए पुलिस शिकायतों और कभी-कभी जेल का सामना भी करना पड़ा है। T 20 विश्व कप के बाद इंग्लैंड के लीस्टर में 2022 में भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच हिंसा हो गई थी।

Hindi News / Sports / Exclusive: IND vs PAK दुबई मैच से पहले भिड़ गए, जोश जोश में भारत व पाकिस्तान के दर्शकों ने कही ये बात, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो