गुजरात टाइटंस vs पंजाब किंग्सः हेड टू हेड
गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल इतिहास में कुल पांच बार भिड़ंत हुई हैं। इन मुकाबलों में गुजरात टाइटंस का पलड़ा पंजाब किंग्स पर भारी रहा है। गुजरात टाइटंस ने तीन मैच में पंजाब किंग्स पर जीत हासिल की है, जबकि उसे दो मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच कुल दो बार भिड़ंत हुई थी, तब 17वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस पर 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस से 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच यहां एक बार टक्कर हुई। पिछले सीजन 17वें मुकाबले में हुई भिड़ंत में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को उसके घर में 3 विकेट से हराया था। उस दौरान पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 199 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
दोनों स्क्वाड
गुजरात टाइटंस– शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल तेवतिया, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अरशद खान, गुरनूर बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया।
पंजाब किंग्स– श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद।