SRH vs MI Pitch Report: फिर हैदराबाद के बल्लेबाज करेंगे छक्के चौकों की बारिश या बुमराह एंड कंपनी पड़ेगी भारी? जानें कैसी है पिच
IPL 2025 Playoff में कैसे पहुंच सकती है KKR?
IPL 2025 में हर टीम को 14-14 मैच खेलने होते हैं और आमतौर पर 16 अंक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सुरक्षित बेंचमार्क माने जाते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो मौजूदा सीजन में अब तक कुल 8 मैच खेल चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स को अभी छह मैच और खेलने हैं। अब अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो शेष छह में से पांच मैच में उसे जीत दर्ज करनी होगी। यानी तब कुल 14 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के 16 अंक हो जाएंगे। इतना ही नहीं, आगामी मुकाबलों के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े अंतर से जीत भी हासिल करनी होगी ताकि उसके नेट रन रेट में भी सुधार हो सके।
पूर्व क्रिकेटर पर पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप, कोर्ट में मांगा 1 करोड़ का मुआवजा
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के शेष मैच
26 अप्रैल – KKR vs PBKS – ईडन गार्डंस, कोलकाता29 अप्रैल – DC vs KKR- अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
04 मई – KKR vs RR – ईडन गार्डंस, कोलकाता
07 मई – KKR vs CSK- ईडन गार्डंस, कोलकाता
10 मई – SRH vs KKR – राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
17 मई – RCB vs KKR – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु