वर्तमान में पुरुष की जैवलिन थ्रो में 41वें स्थान पर काबिज यशवीर सिंह का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82.57 मीटर है, जिसे उन्होंने कोरिया के गुमी में एशियाई चैंपियनशिप 2025 में हासिल किया था।
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में विश्व स्तर के एथलेटिक्स हिस्सा लेंगे। यह वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड मीट के तहत आता है। यह अब तक भारत में होने वाली सबसे ऊंचे स्तर की अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता है।
एंडरसन पीटर्स की जगह साइप्रियन मिर्जिग्लोड
ग्रेनेडियन एंडरसन पीटर्स ने भी आगामी नीरज चोपड़ा क्लासिक से नाम वापस ले लिया है। आयोजकों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की। आयोजकों ने कहा, “एंडरसन पीटर्स को अपनी पिछली प्रतियोगिता के दौरान लगी टखने की चोट के कारण नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से बाहर होना पड़ा है।” एंडरसन पीटर्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिग्लोड को शामिल किया गया है। 27 वर्षीय साइप्रियन मिर्जिग्लोड का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 85.92 मीटर है।