scriptNeeraj Chopra Classic 2025: चोट की वजह से किशोर जेना और एंडरसन पीटर्स हटे, रिप्लेसमेंट का ऐलान | Neeraj Chopra Classic 2025: kishore jena and Anderson Peters pulls out, replacement announced | Patrika News
खेल

Neeraj Chopra Classic 2025: चोट की वजह से किशोर जेना और एंडरसन पीटर्स हटे, रिप्लेसमेंट का ऐलान

Neeraj Chopra Classic 2025: टखने की चोट की वजह से किशोर जेना और एंडरसन पीटर्स नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से बाहर हो गए हैं।

भारतJul 01, 2025 / 06:27 pm

satyabrat tripathi

Kishore Jena

Kishore Jena (Photo Credit- IANS)

Neeraj Chopra Classic 2025: भारतीय जैवलिन थ्रोअर किशोर जेना टखने की चोट की वजह से नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह यशवीर सिंह को मौका मिला है। दरअसल, किशोर जेना उन पांच भारतीय जैवलिन थ्रोअर में से एक थे, जिन्हें 5 जुलाई को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में नीरज चोपड़ा, रोहित यादव, सचिन यादव और साहिल सिलवाल के साथ हिस्सा लेना था, लेकिन चोट के चलते उन्हें हटना पड़ा। उनके स्थान पर आयोजकों ने यशवीर सिंह को शामिल किए जाने की घोषणा की है।
वर्तमान में पुरुष की जैवलिन थ्रो में 41वें स्थान पर काबिज यशवीर सिंह का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82.57 मीटर है, जिसे उन्होंने कोरिया के गुमी में एशियाई चैंपियनशिप 2025 में हासिल किया था।

यह भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो के लिए दो क्रिकेटर्स का लिया नाम, कहा- मुझे लगता है कि वह..

नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 में विश्व स्तर के एथलेटिक्स हिस्सा लेंगे। यह वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड मीट के तहत आता है। यह अब तक भारत में होने वाली सबसे ऊंचे स्तर की अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता है।

एंडरसन पीटर्स की जगह साइप्रियन मिर्जिग्लोड

ग्रेनेडियन एंडरसन पीटर्स ने भी आगामी नीरज चोपड़ा क्लासिक से नाम वापस ले लिया है। आयोजकों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की। आयोजकों ने कहा, “एंडरसन पीटर्स को अपनी पिछली प्रतियोगिता के दौरान लगी टखने की चोट के कारण नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 से बाहर होना पड़ा है।”
यह भी पढ़ें

बेंगलुरु भगदड़ में हुई 11 मौतों के लिए RCB दोषी, जांच के बाद ट्रिब्यूनल ने ठहराया जिम्मेदार

एंडरसन पीटर्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट पोलैंड के साइप्रियन मिर्जिग्लोड को शामिल किया गया है। 27 वर्षीय साइप्रियन मिर्जिग्लोड का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 85.92 मीटर है।

Hindi News / Sports / Neeraj Chopra Classic 2025: चोट की वजह से किशोर जेना और एंडरसन पीटर्स हटे, रिप्लेसमेंट का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो