scriptसोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डालना पड़ा भारी, सूरतगढ़ में युवक गिरफ्तार; राजस्थान में पहली कार्रवाई | A youth posted an anti-national post on social media in Suratgarh Rajasthan was arrested | Patrika News
श्री गंगानगर

सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डालना पड़ा भारी, सूरतगढ़ में युवक गिरफ्तार; राजस्थान में पहली कार्रवाई

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र से एक युवक को सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

श्री गंगानगरMay 06, 2025 / 06:06 pm

Nirmal Pareek

सूरतगढ़ पुलिस कि गिरफ्त में युवक

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में सतर्क हैं। इसी बीच श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ के रायसिंहनगर क्षेत्र से एक युवक को सोशल मीडिया पर देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सदर पुलिस ने सोमवार को सूरतगढ़ के पास ढाबा झालार से आरोपी को दबोच लिया।

संबंधित खबरें

इंस्टाग्राम पोस्ट से मची हलचल

जानकारी के मुताबिक 32 पीएस ए रायसिंहनगर निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू ने इंस्टाग्राम पर राष्ट्रविरोधी और भड़काऊ कंटेंट अपलोड किया, जिससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए सूरतगढ़ में उसके ससुराल से उसे गिरफ्तार कर सदर थाने लाया गया।

कई धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस टीम ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर डिजिटल साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें कार्यवाहक थानाधिकारी सोहनलाल, एएसआई और अन्य कांस्टेबल शामिल हैं।
वहीं, मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी प्रतीक मील को सौंपी गई है, जो अब इस बात की तह तक जाएंगे कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक पिछले दो वर्षों से सूरतगढ़ क्षेत्र में खेती कर रहा था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ‘मॉक ड्रिल’: तीन कैटेगरी में बांटी गई 28 जगह, जानें कौनसा स्थान है सबसे संवेदनशील?

SP यादव ने दी सख्त चेतावनी

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने कहा कि सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। देशविरोधी पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। श्रीगंगानगर जिला राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।

हमले के बाद सतर्क हुई एजेंसियां

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती जिलों में डिजिटल निगरानी बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Sri Ganganagar / सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डालना पड़ा भारी, सूरतगढ़ में युवक गिरफ्तार; राजस्थान में पहली कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो