इंस्टाग्राम पोस्ट से मची हलचल
जानकारी के मुताबिक 32 पीएस ए रायसिंहनगर निवासी सुखविंद्र सिंह उर्फ बिट्टू ने इंस्टाग्राम पर राष्ट्रविरोधी और भड़काऊ कंटेंट अपलोड किया, जिससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए सूरतगढ़ में उसके ससुराल से उसे गिरफ्तार कर सदर थाने लाया गया।
कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है। सदर थाना पुलिस टीम ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर डिजिटल साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें कार्यवाहक थानाधिकारी सोहनलाल, एएसआई और अन्य कांस्टेबल शामिल हैं। वहीं, मामले की जांच की जिम्मेदारी डीएसपी प्रतीक मील को सौंपी गई है, जो अब इस बात की तह तक जाएंगे कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक पिछले दो वर्षों से सूरतगढ़ क्षेत्र में खेती कर रहा था।
SP यादव ने दी सख्त चेतावनी
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने कहा कि सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। देशविरोधी पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। श्रीगंगानगर जिला राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।
हमले के बाद सतर्क हुई एजेंसियां
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती जिलों में डिजिटल निगरानी बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।