scriptगंगनहर में नहीं मिल रहा सिंचाई के लिए पानी, सभी 21 वितरिकाएं सूखी | Patrika News
श्री गंगानगर

गंगनहर में नहीं मिल रहा सिंचाई के लिए पानी, सभी 21 वितरिकाएं सूखी

-गंगनहर क्षेत्र के किसान कल करेंगे कलक्ट्रेट का घेराव

श्री गंगानगरMay 06, 2025 / 11:31 am

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर जिले में किसान सिंचाई पानी की कमी से परेशान हैं। बीकानेर कैनाल की 45 आरडी पर 1350 क्यूसेक पानी होने के बावजूद खखां हैड पर सिर्फ 650 क्यूसेक ही पानी मिल रहा है,जिससे गंगनहर की मात्र तीन वितरिकाएं ही चल रही हैं। नरमा-कपास की बुवाई का सीजन होने के कारण पानी के अभाव में फसलों की बुवाई नहीं हो रही।
  • सिंचाई पानी की कमी के विरोध में किसानों ने 7 मई को ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कलक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी है। इस बीच,जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला व मुख्य अभियंता कार्यालय के अधीक्षण अभियंता शिवचरण रेगर आदि ने सोमवार को पौंग डैम का निरीक्षण किया।

गंगनहर में 2500 क्यूसेक पानी की मांगा

  • गंगनहर में सिंचाई के लिए 2500 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को किसानों ने श्रीगंगानगर जिले की सभी तहसीलों और उप तहसीलों पर प्रदर्शन किया। इसमें रायसिंहनगर, विजयनगर, जैतसर, पदमपुर, गजसिंहपुर, बींझबायला, रिड़मलसर, केसरीसिंहपुर और करणपुर तहसील शामिल हैं।
  • वहीं,जिला मुख्यालय पर किसान मनिंदर सिंह मान,अमर सिंह विश्नोई,गुरलाल सिंह बराड़,मोहन सिंह आदि ने भी किसानों ने जिला कलक्टर डॉ.मंजू को ज्ञापन दिया। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने गंगनहर में सिंचाई पानी के संकट से निपटने और आंदोलन को तेज करने के लिए 8 मई को सुबह 11 बजे गजसिंहपुर के सिंहसभा गुरुद्वारा साहिब में किसानों की बैठक बुलाई है।

Hindi News / Sri Ganganagar / गंगनहर में नहीं मिल रहा सिंचाई के लिए पानी, सभी 21 वितरिकाएं सूखी

ट्रेंडिंग वीडियो