scriptRajasthan Crime: दोस्ती की आड़ में लड़की को पिलाई नशीली चाय, बना लिए अश्लील वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा | Accused of blackmailing by making objectionable photos and videos in Sri Ganganagar | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan Crime: दोस्ती की आड़ में लड़की को पिलाई नशीली चाय, बना लिए अश्लील वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा

Sri Ganganagar Crime News: जांच अधिकारी ने बताया कि अश्विनी कुम्हार बाइक ठीक करने का मिस्त्री है। युवक अविवाहित है। उसने अपने परिचित के यहां पहली बार छात्रा को देखा और उससे दोस्ती कर ली।

श्री गंगानगरFeb 05, 2025 / 01:30 pm

Rakesh Mishra

blackmailing

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sri Ganganagar Crime: राजस्थान के श्रीगंगानगर में नशीला पदार्थ पिलाकर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर कॉलेज छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। सदर थाने में पीड़ित कॉलेज छात्रा ने बताया कि चक आठ जैड निवासी अश्विनी पुत्र भागीरथ ने उससे दोस्ती की।
इसके बाद वह उसे कॉलेज के बाहर मिलता था। दोस्त बने अश्विनी ने फायदा उठाते हुए उसे चाय में नशीला पदार्थ पिलाया और उसके अचेत होने के दौरान उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। इन फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
सदर थाने के हैड कांस्टेबल महेन्द्रपाल को जांच अधिकारी अधिकृत किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि अश्विनी कुम्हार बाइक ठीक करने का मिस्त्री है। युवक अविवाहित है। उसने अपने परिचित के यहां पहली बार छात्रा को देखा और उससे दोस्ती कर ली। इसके बाद वह छात्रा के आपत्तिजनक वीडियो और फोटोग्राफी कर ब्लैकमेल करने लगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan Crime: दोस्ती की आड़ में लड़की को पिलाई नशीली चाय, बना लिए अश्लील वीडियो, फिर हुआ कुछ ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो