scriptसांप पकडऩे पर लगी रोक तो बदला आजीविका का आधार | When the ban on snake catching changed the basis of livelihood | Patrika News
श्री गंगानगर

सांप पकडऩे पर लगी रोक तो बदला आजीविका का आधार

सूरतगढ़(श्रीगंगानगर).जोगी (कालबेलिया/नाथ)समुदाय पहले सांप पकडक़र और गांवों-कस्बों में तमाशा दिखाकर आजीविका कमाता था। अब कानून के कारण सांप पकडऩे और सांप से तमाशा दिखाना छोडऩा पड़ा। ऐसे में इस समुदाय ने खेतीबाड़ी और अन्य व्यवसायों में जुट गया है। पश्चिम राजस्थान में जोगी समुदाय का सबसे बड़ा गांव रंगमहल है। यहां करीब तीन सौ जोगी परिवार रहते हैंए जो सांप पकडऩे के लिए प्रसिद्ध था।

श्री गंगानगरFeb 03, 2025 / 05:03 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़(श्रीगंगानगर).जोगी (कालबेलिया/नाथ)समुदाय पहले सांप पकडक़र और गांवों-कस्बों में तमाशा दिखाकर आजीविका कमाता था। अब कानून के कारण सांप पकडऩे और सांप से तमाशा दिखाना छोडऩा पड़ा। ऐसे में इस समुदाय ने खेतीबाड़ी और अन्य व्यवसायों में जुट गया है। पश्चिम राजस्थान में जोगी समुदाय का सबसे बड़ा गांव रंगमहल है। यहां करीब तीन सौ जोगी परिवार रहते हैंए जो सांप पकडऩे के लिए प्रसिद्ध था।
बीकानेर रियासत के महाराजा गंगासिंह ने जोगी परिवारों को यहां भूमि आवंटन किया था। इस समुदाय की पहचान उसकी विशेष वेशभूषाए पारंपरिक नुस्खे और भाषा शैली से है। पहले यहां के घरों में सांप होते थे और परिवार के मुखिया बच्चों को सांप पकडऩे की कला सिखाते थे। अब सांप पकडऩे पर रोक के बाद जोगी समुदाय के लोग खेतीबाड़ी और अन्य व्यवसायों से अपना गुजारा कर रहे हैं।
यह भी पढ़े…

RAS Exam: प्लीज एंट्री दे दो सर… परीक्षा केंद्रों पर वक्त की पाबंदी ऐसी कि एक सेकेंड की देरी पर भी नहीं दिया प्रवेश

कृषि को अपनाया, अब आत्मनिर्भर

रंगमहल के बंशीनाथ ने बताया कि पहले सांप पकडकऱ पहचान बनी लेकिन अब उन्होंने खेतीबाड़ी को अपना मुख्य पेशा बना लिया है। अब वे खेतों में मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब मांगकर खाने की बजाय, मेहनत करके परिवार की देखभाल करना उन्हें ज्यादा अच्छा लगता है। उनकी पत्नी देवीबाई ग्राम पंचायत की उपसरपंच हैं।
यह भी पढ़े…

Parliament Budget Session: ‘बेरोजगारी से निपटने में UPA और NDA दोनों सक्षम नहीं’, संसद में गरजे राहुल गांधी

व्यवसाय में बदलाव

जोगी समुदाय के युवा भी व्यवसाय में हाथ आजमा रहे हैं। अजयनाथ ने आठ साल पहले परचून की दुकान शुरू की, जो अब आत्मनिर्भर बना चुके हैं। सांप पकडक़र तमाशा दिखाने से यह काम कहीं ज्यादा बेहतर साबित हुआ है। उनका कहना है कि अगली पीढ़ी को शिक्षा के माध्यम से ही आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं, धर्मेन्द्र नाथ सात साल से ई-मित्र केंद्र चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में इस काम में कई समस्याएं आईं, लेकिन अब यह व्यवसाय बहुत अच्छा चल रहा है।
यह भी पढ़े…

Delhi Elections: ‘रिटायरमेंट के बाद कौन सा पद?’, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर भड़के अरविंद केजरीवाल

खातेदारी का बढ़ता इंतजार

ग्राम पंचायत रंगमहल के जोगी समुदाय के लोगों का कहना है कि उनके पास जमीन है, लेकिन खातेदारी का अधिकार अभी तक नहीं मिला। इस वजह से उन्हें कृषि संबंधित कार्य करवाने में बहुत मुश्किल हो रही है। खातेदारी के लिए लम्बे समय से राज्य सरकार से मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक खातेदारी का अधिकार नहीं मिला है। अगर खातेदारी मिल जाए तो उनका समुचित विकास हो सकेगा।
यह भी पढ़े…

Manipur Violence: क्या मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हिंसा भड़काई? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगी फोरेंसिक लैब रिपोर्ट

समुदाय का विकास भूमि खातेदारी पर निर्भर

ग्राम पंचायत रंगमहल के सरपंच विजय सिंह ताखर ने बताया कि सांप पकडऩे पर रोक के बाद जोगी समुदाय की जीवनशैली में बदलाव आया है। अगर राज्य सरकार भूमि की खातेदारी दे तो यह समुदाय भी मुख्यधारा में शामिल होकर बदलाव कर सकता है।

Hindi News / Sri Ganganagar / सांप पकडऩे पर लगी रोक तो बदला आजीविका का आधार

ट्रेंडिंग वीडियो