scriptशादी के तीन दिन बाद ही वापस चली गई दुल्हन, पति पहुंचा थाने, जानें पूरा मामला | Patrika News
श्री गंगानगर

शादी के तीन दिन बाद ही वापस चली गई दुल्हन, पति पहुंचा थाने, जानें पूरा मामला

पुरानी आबादी में दूधिए को शादी करवानी महंगी पड़ गई। बिचौलियों की मदद से एक लाख रुपए देने के बावजूद पचास हजार रुपए की और डिमांड की। इनकार करने पर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दुल्हन तीन दिन में वापस लौट गई।

श्री गंगानगरFeb 04, 2025 / 03:47 pm

Kamlesh Sharma

bride

Demo Photo

श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी में दूधिए को शादी करवानी महंगी पड़ गई। बिचौलियों की मदद से एक लाख रुपए देने के बावजूद पचास हजार रुपए की और डिमांड की। इनकार करने पर उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दुल्हन तीन दिन में वापस लौट गई।
इस संबंध में पुरानी आबादी उदाराम चौक निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दूध बेचने का काम करता है। उसने रिश्ते कराने के लिए रायसिंहनगर की कुलदीप कौर से संपर्क साधा। इस महिला ने एक लाख रुपए फीस मांगी। यह फीस देने के बाद कुलदीप कौर ने अबोहर क्षेत्र सरवर खुईयां में रहने वाली अपनी ननद रानी से संपर्क करवाया।
26 जनवरी को रानी और कुलदीप कौर उसे बल्लुआना गांव निवासी भजन कौर के घर ले गई। वहां भजनकौर ने अपनी भतीजी परमीत राणा से रिश्ता कराने की बात कही। शर्त रखी कि चुन्नी चढ़ाकर ले जाओ। ऐसा नहीं करने पर वसूली की गई एक लाख रुपए की राशि नहीं देने की बात कही। तब उसने अपने पिता को किसी तरह राजी किया।
वह 26 जनवरी को चुन्नी चढ़ाकर शादी कर परमीत राणा को दुल्हन बनाकर ले आया। तीन दिन बाद 29 जनवरी को विवाह पंजीयन कराने के लिए परमीत से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे तो उसने पहले आनाकानी की। इसके बाद उसने मोबाइल फोन पर आधार कार्ड दिखाया जिसमें कांटछांट की गई थी।
सही बात पूछी तो परमीत गुस्सा हो गई। उसने अपने मुंह बोले भाई बल्लुआना निवासी जोधसिंह को बुला लिया। इन लोगों ने उससे पचास हजार रुपए और मांगे। ऐसा नहीं करने पर झूठे मामले मे फंसाने की धमकी। पुलिस के अनुसार पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुलदीप कौर, राणी, परमीत, जोध सिंह, जसप्रीत सिंह, गोरा ने शादी करवाने का झांसा देकर ठगी कर ली।

Hindi News / Sri Ganganagar / शादी के तीन दिन बाद ही वापस चली गई दुल्हन, पति पहुंचा थाने, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो