scriptराजस्थान में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते ‘सरपंच’ गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस | Bribery Sarpanch arrested in Sri Ganganagar while taking bribe of 10 thousand rupees this is why he had demanded bribe | Patrika News
श्री गंगानगर

राजस्थान में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते ‘सरपंच’ गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

ACB Action: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी ने कार्रवाई करते हुए सरपंच को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पीएम आवास योजना की राशि स्वीकृत करवाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।

श्री गंगानगरMay 24, 2025 / 04:03 pm

Kamal Mishra

Bribe

आरोपी गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)

ACB Action: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के निर्देश पर हनुमानगढ़ जिले में स्थित एसीबी चौकी हनुमानगढ़ इकाई ने शनिवार को कार्रवाई की है। एसीबी चौकी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेशाराम गोदारा (सरपंच (वर्तमान में प्रशासक) ग्राम पंचायत मोकलसर, पंचायत समिति सूरतगढ़, जिला श्रीगंगानगर) को दस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी हनुमानगढ़ को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी गणेशाराम द्वारा परिवादी के पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि स्वीकृत करवाने की एवज में परिवादी से 12 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।

इस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी हनुमानगढ़ की सुधा पालावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में राजेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेशाराम गोदारा को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते ‘सरपंच’ गिरफ्तार, इसलिए मांगी थी घूस

ट्रेंडिंग वीडियो