गजसिंहपुर में 1.65 करोड़ से बनेगा बस स्टैंड
इस परियोजना के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि स्वीकृत


- श्रीगंगानगर.लंबे समय से बहुप्रतीक्षित गजसिंहपुर में नया बस स्टैंड का निर्माण कार्य अब जल्द शुरू होगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से इस परियोजना के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इसके साथ ही,भूमि आवंटन के बाद अब निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू कर दी जाएगी। कृषि विपणन बोर्ड श्रीगंगानगर के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड,यात्री विश्राम गृह,सीसी रोड,ऑफिस भवन, चारदीवारी, कर्मचारी और यात्रियों के लिए शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाओं का निर्माण के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं।
- विदित है कि यह परियोजना लंबे समय से लंबित थी। कुछ माह पहले जिला कलक्टर ने स्वायत शासन विभाग को पत्र लिखकर बस स्टैंड के लिए भूमि आवंटित करने का आग्रह किया था।
यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं
- श्रीगंगानगर आगार के मुख्य प्रबंधक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि नए बस स्टैंड के बनने से यात्रियों को गर्मी,सर्दी और बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। यात्रियों को आरामदायक प्रतीक्षा स्थल,साफ-सुथरे शौचालय और बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
Hindi News / Sri Ganganagar / गजसिंहपुर में 1.65 करोड़ से बनेगा बस स्टैंड