जमीन विवाद का मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजौरा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के छाहर्रा गांव में अनुसूचित जाति की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। जमीन पर एक दिन पहले खम्भे लगाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस मामले में काडू पहलवान हिस्ट्रीशीटर कृष्णा बांसरोटा के खिलाफ मामला लेकर आया था। उसके साथ अन्य व्यक्ति भी थे।धीरे बोलने का कहने पर जड़ा थप्पड़
गेट पर तैनात संतरी ने आने का कारण पूछा तो वह तेज-तेज चिल्लाने लगा और पुलिसकर्मियों से अभद्रता से पेश आया। जब उसको आराम से बात करने तथा थाना प्रभारी को बताने को कहा तो उसने संतरी की गिरेबां पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने उसे तथा उसके साथी दिलीप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।दोनों में लम्बे समय से विवाद
पुलिस के अनुसार काडू पहलवान तथा हिस्ट्रीशीटर कृष्णा बांसरोटा के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है। पहले भी इस जमीन को लेकर विवाद हो चुका है। जिसमें कृष्णा बांसरोटा को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल कृष्णा बांसरोटा जेल से बाहर आ गया है।पुलिस कर रही कानूनी कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार काडू पहलवान एक दिन पहले की घटना में फायरिंग होने की बात कह रहा था, जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। कोतवाली थाना प्रभारी ने उसे ठीक तरह से FIR दर्ज कराने की बात कही। इस कारण वह आक्रोशित हो गया। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.