लव स्टोरी का दुखद अंत: युवक ने किशोरी पर की फायरिंग फिर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत
– श्रीगंगानगर से बठिंडा जाकर प्रेमिका के घर पर कहासुनी के बाद खेला खूनी खेल


श्रीगंगानगर। पंजाब के बठिंडा शहर के परसराम नगर की गली नंबर 29 में उस समय सनसनी फैल गई, जब श्रीगंगानगर पुरानी आबादी के रहने वाले 22 वर्षीय एक युवक ने एक नाबालिग युवती के सिर में गोली मारकर पहले उसकी हत्या कर दी और उसके तुरंत बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय दोनों के अलावा घर पर कोई मौजूद नहीं था। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए और पुलिस को कॉल किया।
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद बठिंडा एसपी सिटी नरिंदर सिंह व थाना कैनाल कालोनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। युवक व युवती के बीच दोस्ती थी और युवक शनिवार को युवती से मिलने के लिए उसके घर पर आया था। जहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और तैश में आकर युवक ने पहले नाबालिग युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
पुलिस ने पिस्टल और फोन किया बरामद
मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय हितेश अरोड़ा निवासी श्रीगंगानगर के तौर पर हुई , जबकि मृतक युवती की पहचान 17 वर्षीय कशिश निवासी गली नंबर 29 परसराम नगर बठिंडा के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि युवक पिस्टल अपने साथ ही लेकर आया था। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद पिस्टल और युवक व युवती के मोबाइल फोन अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, ताकि हत्या के सही कारणों का खुलासा हो सके। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाई है।
घर में अकेली थी युवती
पुलिस के अनुसार थाना कैनाल कालोनी के अधीन आते परसराम नगर के गली नंबर 29 में की रहने वाली एक नाबालिग लड़की शनिवार शाम को अपने घर पर अकेली मौजूद थी, जबकि इस दौरान उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। इस दौरान युवक हितेश अरोड़ा उसके घर दाखिल हुआ और नाबालिगा को उसके माथे पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। और उसके बाद खुद को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि युवक अपने साथ एक पिस्टल लेकर आया था। जोकि पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पहले युवती की हत्या की फिर खुद को मारी गोली
एसपी ने बताया कि युवती अपनी मां के साथ बठिंडा में रह रही है, जबकि उसने प्लस टू की पढ़ाई की हुई है। बताया जा रहा है कि युवती पहले श्रीगंगानगर में पढ़ाई करती थी, जहां पर उसकी मृतक युवक हितेश के साथ जान-पहचान हुई थी। शनिवार को जब हितेश उक्त नाबालिग युवती के घर पहुंचा ,तो वहां पर कोई ऐसी बात हुई कि हितेश ने अपने पिस्टल से पहले नाबालिगा को उसके माथे पर गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद खुद अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। हितेश जो अपने साथ पिस्टल लेकर आया था, उसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि वो लाइसेंसी था या फिर अवैध तौर पर लेकर आया था।
Hindi News / Sri Ganganagar / लव स्टोरी का दुखद अंत: युवक ने किशोरी पर की फायरिंग फिर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत