scriptट्रोलों में भिड़ंत के बाद आग, एक चालक की मौत, दूसरा घायल | Fire after collision between trolleys, one driver died, another injured | Patrika News
श्री गंगानगर

ट्रोलों में भिड़ंत के बाद आग, एक चालक की मौत, दूसरा घायल

नेशनल हाइवे संख्या 62 पर स्थित सरदारपुरा बीका के पास शनिवार रात को दो ट्रोलों के बीच भिडं़त हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

श्री गंगानगरFeb 10, 2025 / 01:07 am

yogesh tiiwari

नेशनल हाइवे संख्या 62 पर स्थित सरदारपुरा बीका के पास शनिवार रात को दो ट्रोलों के बीच भिडं़त हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई।

सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). नेशनल हाइवे संख्या 62 पर स्थित सरदारपुरा बीका के पास शनिवार रात को दो ट्रोलों के बीच भिडं़त हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर सदर पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में दोनों वाहनों के चालक झुलस गए। जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 की मदद से सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर एक घायल चालक को बीकानेर तथा दूसरे चालक को श्रीगंगानगर रेफर किया गया। बीकानेर में पीबीएम चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक चालक ने दम तोड़ दिया।
सदर थाने के एएसआई सोहनलाल ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नेशनल हाइवे संख्या 62 पर स्थित सरदारपुरा बीका के पास दो ट्रोलों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। राहगीरों की सूचना मिलने पर सदर पुलिस व दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही, सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस सेवा ने आग से झुलसे हुए हनुमान सागर, हरदास की ढाणी, ओसियां जोधपुर निवासी श्रीराम(37) पुत्र शोभाराम व कोलायत बीकानेर निवासी मूलाराम(39) पुत्र तेजमल को ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल श्रीराम को बीकानेर तथा घायल मूलाराम को श्रीगंगानगर रेफर किया। उन्होंने बताया कि बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती श्रीराम की रविवार सुबह करीब दस बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। सदर पुलिस ने बीकानेर में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मृतक के चाचा पूनाराम की रिपोर्ट पर अन्य ट्रोला चालक के खिलाफ वाहन को तेज व लापरवाही से चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

संबंधित खबरें

गुजरात से आए ट्रोले में थे डामर से भरे 170 ड्रम

पुलिस ने बताया कि सडक़ हादसे में एक ट्रोले में डामर से भरे 170 ड्रम थे तथा तारों का बंडल भी थे। यह ट्रोला गुजरात से सामान लेकर श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ उपखंड के गांव सरदारपुरा बीका के पास एक फैक्ट्री में जाना था। वहीं, श्रीगंगानगर से एक खाली ट्रोला बीकानेर की तरफ जा रहा था। हादसे में दोनों वाहनों के टकराने के बाद आग लग गई।

Hindi News / Sri Ganganagar / ट्रोलों में भिड़ंत के बाद आग, एक चालक की मौत, दूसरा घायल

ट्रेंडिंग वीडियो