साधुवाली में गाजर मंडी को हरी झंडी,किसानों को मिलेगा लाभ
-19 करोड़ की लागत से बनेगी गाजर मंडी,कृषि विपणन बोर्ड ने निविदा लगाई
-गंगनहर की पटरी पर बनने वाली इस मंडी से सुधरेगी किसानों की आर्थिक स्थिति


- श्रीगंगानगर.साधुवाली क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबर है। गंगनहर की पटरी पर बनने जा रही नई गाजर मंडी से आसपास के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। इस पर 19 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत आएगी। इस मंडी का वार्षिक टर्न ओवर लगभग एक अरब रुपए होने का अनुमान है। वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने गाजर मंडी की स्थापना की घोषणा की गई थी, जिसे अब मूर्त रूप दिया जा रहा है। गाजर इस क्षेत्र में मुख्य फसल है जो लाल रंग व स्वाद के कारण देशभर में प्रसिद्ध है।
मंडी के लिए 62.67 बीघा भूमि का कब्जा प्राप्त किया
- कृषि उपज मंडी समिति (फल-सब्जी) श्रीगंगानगर के सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस मंडी के लिए भूमि का कब्जा जल संसाधन विभाग से प्राप्त कर लिया है। अब इस भूमि पर इस मंडी का निर्माण कार्य किया जाएगा। मंडी के बनने से न केवल व्यापार में वृद्धि होगी,बल्कि किसानों को अधिक सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकेगी।
गाजर मंडी में पांच बड़े टैंक का होगा निर्माण
- गाजर मंडी में कई निर्माण कार्य किए जाएंगे। राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अनुसार गाजर मंडी का निर्माण साधुवाली नहर की सवा तीन किमी.लंबी नहर की पटरी पर किया जाएगा। इस बीच नहर से 87 फीट का पटड़े की जगह छोडकऱ 145 फीट लंबी नहर के दोनों ओर 50 और 40 फीट चौड़ी सडक़े भी बनेंगी। मंडी में पांच बड़े टैंक होंगे,जो 125 मीटर लंबे,छह मीटर चौड़े और तीन मीटर गहरे होंगे। टैंक के बीच के स्थानों पर दुकानों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही,मंडी में पांच खुले प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे। मंडी में कार्यालय और मजदूरों के लिए विश्राम गृह का भी निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
19 करोड़ चार लाख रुपए का बजट स्वीकृत
- साधुवाली में गाजर मंडी स्थापित करने के लिए निविदाएं लगा दी गई हैं। निविदाओं के फाइनल होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस परियोजना के लिए बजट 19 करोड़ चार लाख रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है।
- सुरेश कुमार,सहायक अभियंता,राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड,श्रीगंगानगर।
Hindi News / Sri Ganganagar / साधुवाली में गाजर मंडी को हरी झंडी,किसानों को मिलेगा लाभ