scriptRajasthan: 1 महीने पहले कॉलेज से भागी लड़की अपने प्रेमी के साथ अचानक पहुंची थाने और रख दी ये डिमांड, परिजन पहुंचे तो बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता | Hindu-Muslim Couple Reached Police Station And Demand For Protection Parents Alleged Love Jihad And Uproar In Police Station | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan: 1 महीने पहले कॉलेज से भागी लड़की अपने प्रेमी के साथ अचानक पहुंची थाने और रख दी ये डिमांड, परिजन पहुंचे तो बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता

Love Zihad: अलग-अलग धर्म होने के कारण परिजन यह चाहते थे कि यह छात्रा किसी तरीेके से समझाइश से मान जाए लेकिन वह नहीं मानी।

श्री गंगानगरApr 22, 2025 / 01:14 pm

Akshita Deora

Uproar In Police Station: श्रीगंगानगर इलाके में पिछले एक माह से भूमिगत रहा प्रेमी जोड़ा सोमवार को अचानक पुलिस के समक्ष पेश हुआ और सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने इस प्रेमी जोड़े के बयान लिए। प्रेमिका अपने प्रेमी के संग जाने की इच्छा जाहिर की। इस पर पुलिस ने इन दोनों के बताए सुरक्षित स्थान पर कड़े पहरे में रवाना कर दिया। इससे पहले प्रेमिका के परिजनों को उसके एसपी ऑफिस एरिया में आने की सूचना मिली तो वे एकत्रित हो गए।
सेतिया पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रामेश्वरलाल ने बताया कि पिछले माह एक कॉलेज छात्रा अपने घर से रवाना होकर कॉलेज आई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। यह छात्रा बालिग होने के कारण उसे बयान होने तक यह मामला अटका रहा। सेामवार को यह छात्रा पुलिस के समक्ष पेश हुई तो इसकी भनक परिजनों को मिल गई। परिजन इस छात्रा को लेने आए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शादीशुदा प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, शव को रेतीले धोरों में दफनाया, प्रेमिका सहित 5 गिरफ्तार

अलग-अलग धर्म होने के कारण परिजन यह चाहते थे कि यह छात्रा किसी तरीेके से समझाइश से मान जाए लेकिन वह नहीं मानी। पुलिस को छात्रा के परिजनों ने बताया कि युवक पहले से शादीशुदा है लेकिन खुद को अविवाहित बताकर उनकी बेटी को ले गया। इस छात्रा ने अपने प्रेमी के संग लिव इन में रहने की बात कही।
यह जानकारी जैसे परिजनों को मिली तो वे हंगामा करने लग गए। इन परिजनों का आरोप था कि लव जेहाद की आड़ में इलाके की बेटियों का जीवन खतरे में है। परिजनों ने सोशल मीडिया पर अपने परिचितों को एकत्रित कर लिया। भीड़ ज्यादा होने पर पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता मंगवाकर इस प्रेमी जोड़े को सुरक्षित स्थान तक कड़े पहरे में रवाना कर दिया।

Hindi News / Sri Ganganagar / Rajasthan: 1 महीने पहले कॉलेज से भागी लड़की अपने प्रेमी के साथ अचानक पहुंची थाने और रख दी ये डिमांड, परिजन पहुंचे तो बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता

ट्रेंडिंग वीडियो